PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi 2022 में किन किन किसानो को नही मिलेगे 4000

Spread the love

PM Kisan Samman Nidhi हमारे देश के किसानो के लिए एक अच्छी खबर आई है अब तक किसानो को जो PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत जो तीन क़िस्त मिलती थी और जिसके कुल 6000 हजार मिलते थे, उसे अब बढ़ाने की बात की जा रही है केंद्र सरकार की Kisan Samman Nidhi के तहत मिलने वाली राशी को अब दुगुना कर सकती है

बताया जा रहा है की PM किसान की जो राशी 2000 रूपए थी उसे अब 4000 रूपए की जा सकती है अगर ऐसा होगा तो किसानो को जो पीएम किसान निधि योजना के 6000 मिलते है वो अब 12000 मिलेगे लेकिन कुछ किसानो को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ नही मिलेगा

PM Kisan Samman Nidhi 2022

दिसम्बर 2018 में सुरु की गई इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को साल में तीन किस्तों के रूप में 6000 की रासी दी जाती है इस प्रकार सुरु से ही रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानो को हर साल 6 किस्तों के साथ 12000 की रासी मिल चुकी है

SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा YONO App Loging

देखते है PM Kisan Samman Nidhi का लाभ किसको नही मिलेगा

  • अगर कोई किसान Government Job करता है तो उसको इस योजना का लाभ नही मिलेगा
  • किसी किसान की हर अगर साल की पेंशन 10 हजार रूपए मिलती है तो उसको इस योजना का लाभ नही मिलेगा
  • किसान के परिवार से कोई व्यक्ति टेक्स जमा कराता है तो उसको इस योजना का लाभ नही मिलेगा मतलब माँ पिता व् उसके बेट्टे कोई भी
  • अगर किसी व्यक्ति के पास क्रषि करने योग्य जमीन नही है तो उसको इस योजना का लाभ नही मिलेगा
  • किसान के पास जमीन उसके नाम से नहीं है और वो जमीन अपने परिवार के किसी अन्य स्द्श्य के नाम पर है उसे भी इस योजना का लाभ नही मिलेगा
  • Registered Doctor, Engineer, Lawyer, CA ये सभी भी PM किसान निधि योजना का लाभ नही ले सकते है

व्यापारी ठगी से कैसे बचें

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

THANKS FOR VISIT…

en.wikipedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *