Aadhar Card and mobile number

Aadhar Card Information // आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखे

Spread the love

Aadhar Card वर्तमान में किसी भी सरकारी सुविधा या योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, अगर हम किसी भी योजना का फॉर्म अप्लाई करते है या किसी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाते है तो सिस्टम वेरिफिकेशन आधार नंबर जरुरी होते है.

Aadhar Card me mobile number kaise dekhe

जब किसी भी सरकारी योजना का फॉर्म अप्लाई करते है तो वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड OTP की जरूरत होती है वह OTP आधार कार्ड में ऐड मोबाइल नम्बर आता है लेकिन कई बार लाभार्ती को यह पता नहीं होता की उसके आधार में मोबाइल नम्बर ऐड है या नहीं, और अगर मोबाइल नम्बर ऐड है तो कोनसे नम्बर ऐड है ये पता नहीं होता है तो आइये जानते है.

यह भी जाने 👇👇

Facebook ने अपना नाम क्यों बदला // Fachaibook Ne Apana Naam Kyon Badala

Aadhar Card Information
Aadhar Card Information

आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है कैसे पता करे

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाये .
  • जेसे ही आप इस की मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करोगे Unique Identification Authority of India का पेज ओपन जो जायेगा
  • इस पेज पर ऊपर सबसे पहला ऑप्सन My Aadhar का होगा उस पर क्लिक करना है
  • इस पर क्लिक करते ही निचे नया बॉक्स खुलेगा जिसमे छ ऑप्सन होंगे , उन्मेसे तीसरे नम्बर के ऑप्सन Aadhar Services पर क्लिक करना है
  • note- यहाँ ध्यान देना है Aadhar Services पर क्लिक ना करके उसने निचे Verify an Aadhar Number पर क्लिक करे
  • जेसे ही Verify an Aadhar Number पर क्लिक करोगे एक नया विंडो खुलेगा
  • अब इस न्यू विंडो में Aadhar Number व Captcha Verification का बॉक्स मिलेगा जिसमे जिस व्यक्ति का आधार चेक करना है उसके आधार नम्बर व् केप्चेर कोड डालने होंगे
  • इसके बाद Proceed by Verify पर क्लिक करना है
  • जेसे ही क्लिक करोगे जिस व्यक्ति का चेक कर रहे है उसका पूरा स्टेट्स ओपन जो जायेगा
  • Aadhar Verification Completed
  • इसमे उक्त व्यक्ति के आधार नंबर स्यो हो जायेंगे
  • निचे age band जैसे इस में 20 – 30 है मतलब हम जिस के नम्बर चेक कर रहे उसकी age 20 से 30 साल के बिच है
  • State स्यो हो जायेगा…इसमे Rajasthan आ रहा है
  • सबसे निचे Mobile Number के लास्ट के तीन अक्षर आ जायेंगे

यह भी जाने👇👇

Credit Card kya hai || क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे

Aadhar Card Information
Aadhar Card Information

Epson New Printers Launched L 3252, L 15150 A3, M3170 wifi

Facebook ने अपना नाम क्यों बदला,

Fire Fighting Fquipment आग बुझाने का सिलेंडर कैसे ख़रीदे

Fire Fighting Fquipment

What is the use of Aadhar card?

आधार कार्ड एक विशिष्ठ पहचान पत्र है जो भारतीय मूल निवासी के लिए देनिक जीवन में एक पहचान पत्र से लेकर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए जरुरी दस्तावेज है

Aadhar Card me mobile number kaise jode ?

अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिये आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा, आप असुविधा से बचने के लिये आधार साइड पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है, जिसमे आपको दिनाक और समय का सलोत मिल जायेगा

आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है कैसे पता करे

UIDAI की ऑफिसियल वेवसाइट www.uidai.gov.in पर क्लिक करोगे तो वहा Unique identification authority of india का पेज ओपन हो जायेगा

6 thoughts on “Aadhar Card Information // आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखे

  1. मेरा आधार नंबर लिंक नहीं है आधार से मोबाइल नंबर जोड़ना तो यह कहां जोड़ा जाएगा

  2. बैंक मोबाइल नंबर लिंक कौनसा है कैसे पता करें

    1. आपका सवाल अधुरा है, सभी बैंको में अलग अलग तरीके है, आप अपनी होम ब्रांच ya नजदीकी CSP सेंटर पर सम्पर्क करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *