एप्प लौन

एप्प लौन से बचे, हो सकते हो बहुत बड़ी ठगी के शिकार || App loan fraud

Spread the love

App Loan Fraud

आज के समय में इन्टरनेट और गूगल प्ले स्टोर पर कई प्रकार की सुविधाए और एप्प उपलब्ध होने के साथ -साथ कई प्रकार के फ्रौड/रैकेट भी किये जाते है, जिसमें आज कल कई ऐसे App Loan Fraud और वेबसाइट है

जो मात्र 2 मिनट में इंस्टेंट/तुरंत लौन देने का दावा करते है वो भी बिना किसी पेपर वर्क के इसको देखते हुए कई लोग इन के झासे में फस जाते है और इन एप से लौन ले लेते है 1,000 रूपये से लेकर 20,000 से 25,000 हजार रूपये तक का लौन देते है

यह App Loan Fraud मात्र 1 महीने से 6 महीनो तक ही दिया जाता है और यह लौन लेने के लिए ग्राहक से आधार कार्ड ,पैन कार्ड की एक कॉपी भी मांगी जाती है एवं तीन महीने तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी लिया जाता है और तुरंत ही लौन की राशी आपके खाते में जमा कर दी जाती है

App Loan Fraud
App Loan Fraud

कैसे करते है फ्रोड़ App Loan Fraud

यह App Loan Fraud देने के साथ ही में आपके मोबाइल से कई प्रकार के एक्सेस ले लेते है जिससे ग्राहक को पता ही नहीं चलता और उस ग्राहक के मोबाइल से डाटा उस एप्प्स से सम्बंधित लोगो के पास पहुच जाता है

जैसे … पर्सनल डाटा, आपकी फोटो, कोन्टेक्ट नंबर, लोकेशन ,whatsapp चैट ,मेसेज आदि. पहले ही उनके पास स्टोर हो जाते है ..

जैसे की इन एप से 5000 रूपये का लौन लेते है तो आपके अकाउंट में से 3500 से 3000 तक ही लौन राशी आपके अकाउंट में भेजी जाती है . 2000 रूपये प्रोसेसिंग और जीएसटी के नाम पर चार्ज काट लिया जाता है

और लौन पुरे 5000 रूपये ही चुकाना होता है साथ ही में ब्याज दर भी पुरे 5000 रूपये पर ही लगाई जाती है और 5000 रूपये की राशी को यह 50,000 रूपये तक पंहुचा देते है

और अब यहाँ 5000 की जगह 50000 वसूलने का खेल सुरु होता है यह एप्प्स लौन की क़िस्त को समय से नहीं चुकाने पर प्रतिदिन 2500 से 3500 तक का चार्ज लगाते है

कैसे बाध्य होते हो जाते है कर्जदार App Loan Fraud

अगर ग्राहक राशी का भुगतान नहीं करते है तो यह आप को कॉल कर के परेशान करने के साथ आप को धमकिया देते है और गाली – गलोच भी करते है, इतना ही नहीं यह लोग whatsapp ग्रुप बनाते है जिसमे ग्राहक के सभी कांटेक्ट के लोगो को जोड़ लेते है

..कैसे , ग्राहक के सभी नम्बर वे लोग पहले ही स्टोर कर लेते है अब वो आपकी पहले से स्टोर फोटो या विडियो उस ग्रुप में शेयर कर धमकाना शुरू कर देते है और मजबूरन ग्राहक को उन के मनमुताबिक राशी देय करनी पड़ती है , इन लोन के झासे में आकर परेसान कई ग्राहक आत्महत्या तक कर चुके है

SBI बैंक के द्वारा भी इंस्टेंट लौन को लेकर अलर्ट जारी किया है SBI की और से यह कहा गया है की अगर आपके पास ऐसा कोई मेसेज आता है या आप के पास कोई कॉल आये की वह आपको 2 से 5 मिनट में लौन देने का दावा करते है

वो भी बिना किसी पेपर वर्क के तो यह एक तरीके का फ्रौड है, और किसी भी अनाधिकृत लिंक पर क्लिक ना करे. जो आपके रूपये लेने के साथ – साथ आपकी जान भी ले सकता है SBI के द्वारा के ट्विट किया गया है की फर्जी इंस्टेंट लोन देने वाले एप्प से सावधान रहे.

इसके साथ SBI के द्वारा कुछ सेफ्टी टिप्स भी बताये गए है

  • लोन लेने से पहले ऑफ़र के नियम और शर्ते जाँच ले.
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे.
  • एप को डाउनलोड करने से पहले ऐप की ऑथेंटिसिटी की जाँच कर ले
  • किसी भी वित्तीय सेवा/जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाए.

रिजर्व बैंक की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है की कई इस तरह के एप है जो तुरंत लौन देते है ऐसे एप से दुरी बनाये रखे और बिना पहचान वाले व्यक्ति के साथ अपने दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड ,पैन कार्ड आदि किसी के साथ भी साझा नही करे और अनाधिकृत एप पर भी केवाईसी ना करे और अपने अकाउंट/ बैंक खाते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं दे

एप्प लौन
एप्प लौन

शिकायत कैसे करे :-

ऐसे एपप्स की शिकायत करने के लिए आप RBI की सचेत ऑफिसयल वेबसाइट पर जाकर आप शिकायत कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर भी इन एप्प की शिकायत दर्ज करा सकते है

PM Kisan Samman Nidhi में किन किन किसानो को नही मिलेगे 4000

कैसे बचे इन एप्प से :-

(i) इन एप से लौन लेने से पहले यह जाँच ले की यह लौन रजिस्टर्ड NBFC से मिल रहा है या नहीं.

(ii) हो सके तो मोबाइल ऐप से लौन लेने से बचे.

(iii) अपने दस्तावेज को किसी भी ऐप्प पर अपलोड नहीं करे और ना ही किसी अनाधिकृत एप्प पर केवाईसी करे. (iv) लौन देने वाले एप्प/कम्पनी के बारे में RBI की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है (v) अपने दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड ,पैन कार्ड , बैंक खाता नंबर आदि की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दे.

माई कैश ,अरोड़ा लोन ,डी मनी, Quick लोन ,रैपिड लोन, कैश मामा, लोन जोन ,धनाधन लोन ,ईजी कैश ,न्यू रूपी ,रूपी लोन ,कैश अप ,कैश बस ,मेरा लोन इन सभी एप के नाम तमिलनाडु तेलगाना पुलिस की तरफ से जारी किये गये है बताया गया है की इन एप के जरिये कई लोगो को फसाया गया है

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

लोन देने वाले app से सावधान केसे रहे

App Loan Fraud मात्र 1 महीने से 6 महीनो तक ही दिया जाता है और यह लौन लेने के लिए ग्राहक से आधार कार्ड ,पैन कार्ड की एक कॉपी भी मांगी जाती है एवं तीन महीने तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी लिया जाता है और तुरंत ही लौन की राशी आपके खाते में जमा कर दी जाती है

How to be careful with loan app

App Loan Fraud is given only for 1 month to 6 months and to take this loan, a copy of Aadhar card, PAN card is also asked from the customer and bank account statement for three months is also taken and the loan is taken immediately. amount is credited to your account

One thought on “एप्प लौन से बचे, हो सकते हो बहुत बड़ी ठगी के शिकार || App loan fraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *