APY || What is Atal Pension Yojana || अटल पेंशन योजना क्या है
APY [अटल पेंशन योजना ] की घोषणा भारत सरकार द्वारा 2015 -2016 के बजट में असंगठित छेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों की मदद करने के उद्येश्य से की गई थी अटल पेंशन योजना उन्हें अपनी सेवानिवर्ती के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करती है योजना के सभी संचालन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण [PAFRDA ] द्वारा नियंत्रित किये जाते है APY योजना सेवानिवर्ती के लिए बचत करने के लिए एक स्वेच्छिक योजना है
केंद्र सरकार की एक महत्व काशी योजना है जिसकी सुरुवात जून 2015 में की गयी, जिसमे लाभार्थी को 60 साल की आयु के बाद 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक मासिक पेंशन प्रधान की जाती है
ये भी जाने…प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है की किसी भी भारतीय नागरिक को अपने बुदापे में अचानक बीमारी, दुर्घटना या पुरानी बीमारी के बारे में चिंता न करनी पड़े, जिससे सुरक्षा की भावना पैदा हो /
यह केवल असंघटित छेत्र तक ही सिमित नही है, निजी छेत्र के कर्मचारी या एसे संगठन के साथ काम कर रहे है जो उन्हें पेंशन लाभ प्रधान नही करते है, वे भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है
APY, Qualifications of Atal Pension Yojana योग्यताए
- लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए…
- उसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए…
- किसी भी बैंक में एक bank account होना चाहिए…
- अगर आप के पास पहले से account है तो आप उस account में ये सुविधा ले सकते हो और अगर नही है तो आप किसी भी बैंक में अपना account खुलवा सकते हो
APY, What is the purpose of Atal Pension Yojana उदेश्य
यह पेंशन योजना कम उम्र से बचत को प्रोत्साहित करके व्यक्तियों के बुनियादी दायित्वों को काम करने के लिए लक्षित है जो उनकी सेवानिवर्ती के चरण ने आते है एक व्यक्ति को मिलने वाली पेंशन की राशी सीधे तोर पर उनके द्वारा टी किये गये मासिक योगदान और उनकी उम्र पर निर्भर करती है
APY के लाभार्थी मासिक भुगतान के रूप में अपनी संचित राशी प्राप्त करेगे / लाभार्थी की म्रत्यु की स्थति में उसके पति / पत्नी को पेंशन के का लाभ मिलेगा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Key Features of APY,विशेषताए
अटल पेंशन योजना की प्राथमिक सुविधाऔ में से एक स्वचालित डेबिट की सुविधा है लाभार्थी का बैंक account उसके पेंसन account से जुड़ जाता है और माशिक योगदान सीधे account से डेबिट किया जाता है [12 रूपए में 2 लाख ]
What are the benefits of Atal Pension Yojana [लाभ]
- लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक पेंशन मिलती है अगर लाभार्थी की म्रत्यु हो जाये तो पति या पत्नी को पेंशन जरी रहती है और अगर दोनों की म्रत्यु हो जाये तो टोटल जमा राशी उनके नोमेनी को लोटा दी जाती है
APY [अटल पेंशन योजना ] में किया जाने वाला इंवेस्ट
निवेश की राशी, प्रवेश की आयु, व पेंशन की राशी पर निर्भर करती है
- APY [अटल पेंशन योजना ] 60 वर्ष के बाद चालू होगी
- आवेदक को पेंशन आजीवन मिलती रहेगी और आवेदक की म्रत्यु के बाद निमेनी को मिलेगी
- APY का पेमेंट जमा करने के लिए आप को बैंक में जाने की आवश्यकता नही है ये आप के सविंग account से अपने आप कट जाएगी
- APY में टेक्स्ट बेनिफिट भी मिलता है
- 60 वर्ष की आयु होने से पहले अगर किसी व्यक्ति की म्रत्यु होने पर पति या पत्नी इस योजना को चालू रख सकते है और अगर वो चाहे तो जितना पैसा जमा है वो ब्याज सहित सारा पैसा एक साथ भी ले सकते है
- ये भी जाने….
- क्रेडिट कार्ड को बंद केसे करे
- अच्छी सुविधा और पेसे भी अधिक
- Sbi Bank Removed The Charges
- ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
THANKS FOR VISIT….