What Is ATM Card || ATM कार्ड कितने प्रकार के होते है
ATM card एक प्लास्टिक का छोटा कार्ड होता है जिस को जेब में रख सकते है और जब भी फिज़िकल कैश की जरुरत होती है तो नजदीकी किसी भी ATM Machine में जाकर कैश विड्रोल किया जा सकता है
एटीएम कार्ड को ही Debit Card कहा जाता है आजकल ATM कार्ड बहुत ही जरुरी है इस दोर में केश को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत ज्यादा असुरक्षित है इस लिए इस स्थिति में ATM CARD एक अच्छे साथी की भूमिका निभाता है एटीएम से ना केवल जहा जरूरत होती है वहा कैश विड्रोल कर सकते है बल्कि ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते है
ATM Card क्या है
ऑटोमेटिक टेलर मशीन में लगने वाला एक छोटा प्लास्टिक का ATM Card होता है जो एक अद्वितीय कार्ड नंबर के साथ आता है , जिसमे कई वितरण सामिल है
- खाताधारक का नाम
- बैंक का नाम व लोगो
- भुगतान प्रणाली का लोगो
- पहचान के लिए एक चुम्बकीये पट्टी
- कार्ड सत्यापन संख्या CVV Number
- कार्ड की वेधता अवधि mm/yy
ATM Card / Debit कार्ड के प्रकार
जब न्यू एटीएम कार्ड की अप्लिकेशन लगे जाती है या फिर नेटबैंकिंग /YONO से न्यू एटीएम कार्ड की रिकवेस्ट लगाईं जाती है तो ये जानकारी होना बहुत जरुरी होता है की एटीएम कितने प्रकार के होते है क्यों की सभी ATM card की विड्रोल लिमिट अलग अलग होती है तो आइये जानते है इनके प्रकार ……
SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा YONO App Loging
ATM Card रुपे डेबिट कार्ड –
रुपे debit कार्ड NPCI द्वारा जारी किया जाता है, यह भारत में ही संचालित होता है जिससे ये ज्यादा सुविधाजनक बन जाता है इस रुपे कार्ड पर किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्जेज भी नहीं देने होते है . हा इसका उपयोग सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है अन्य देश में ना तो इससे विड्रोल किया जा सकता और ना ही बाहरी वेबसाइट पर पेमेंट किया जा सकता
SBI बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर,ITR फायल को 31 अक्टूम्बर से पहले जमा करने के 4 फायदे…
वीजा डेबिट कार्ड
यह ATM कार्ड एक अमेरिकन कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है यह भारत में लेन देन के साथ साथ बाहरी देशो में भी ट्राजेक्शन के भी काम आता है लेकिन इस पर कुछ निर्धारित शुल्क लगते है अगर किसी ग्राहक को विदेशो में ट्राजेक्शन करने हो तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है
मास्टर डेबिट कार्ड –
यह भी एक अमेरिकन कंपनी द्वारा ही संचालित किया जाता है इस का विदेशो में भी प्रयोग किया जा सकता है यह एक विदेशी Payment Gateway है जो टोटल 210 देशो में प्रयोग किया जाता है
मैस्ट्रो डेबिट कार्ड –
यह भी एक विदेशी कंपनी द्वारा संचालित ATM Card है जो कई देशो में ट्राजेक्शन के राइट प्रदान करता है यह एक अच्छी सुरक्षा के लिए जाना जाता है
कॉनटेक्टलेश डेबिट कार्ड –
इस डेबिट कार्ड का उपयोग POS टर्मिनलों पर किया जाता है इससे डिजिटल पेमेंट सुक्षित रहता है इसका उपयोग ज्यादातर छोटे ट्राजेक्शनो के लिए किया जाता है
ATM से क्या क्या किया जा सकता है
- कैश विड्रोल – मुख्य रूप से एटीएम का उपयोग फिजिकल कैश की आपूर्ति करने के लिए ही किया जाता है जिससे बेंको में लगने वाली भीड़ को भी नियंत्रित किया जाता है, एटीएम से विड्रोल के लिए सभी बेंक अलग अलग लिमिट रखती है जो ATM व Account के टाइप (प्रकार) पर निर्भर करती है
- Balance Enquiry & Mini Statement – एटीएम कार्ड से ग्राहक अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकता है वही साथ ही मिनी स्टेटमेंट का भी प्रिंट ले सकता है इस स्टेटमेंट में आखिरी 5 से लेकर 10 ट्रांजेक्शन की डिटेल दिखाई जाती है
- Funds Transfer – ये एटीएम में एक अच्छा ऑप्सन है इससे ATM to ATM व ATM to Account में पैसे ट्रान्सफर की सुविधा मिल जाती है हालाँकि इसकी आधिकतम सीमा सभी बेंको की अलग अलग होती है
- Cash Deposit – एटीएम से कैश विड्रोल के साथ साथ कैश डिपाजिट की सुविधा भी मिल जाती है ये सुविधा एटीएम मशीन से लेने पर ATM Card की जरुरत नहीं होती है जबकि CSP सेंटर से लेने पर ATM CARD की जरुरत पड़ती है
- Cheque Book & Mobile Seeding – एटीएम कार्ड से चेक बुक जारी करने व अपने mobile number जोड़ने व चेंज करने के लिए एक अच्छी सुविधा प्रदान करता है
ATM से संबन्धित महत्वपुर्ण जानकारी
- आधुनिक एटीएम का प्रयोग सबसे पहले 1967 में अमेरिका में लंदन के बार्केले बैंक ने किया था
- भारत में पहली बार ATM की सुरुवात 1987 में होनकोंग एंड शिंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने मुंबई में लगाकर किया था
- ATM कार्ड के पासवर्ड एक मजबूत व याद रहने योग्य बनाने चाहिए , इन्हें समय समय पर बदलते भी रहना चाहिए
- ग्राहक को समय समय पर अपने अकाउंट को जाच कर के ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की कोई अनधिकृत लेनदेन तो नहीं हो रहा है
- अपने ATM के पासवर्ड (एक्सेस कोड) कभी भी किसी को भी बताना नहीं चाहिए
- अगर एटीएम कार्ड गुम हो जाये तो तुरंत बैंक को सूचित करे, इसे बैंक के टोलफ्री नंबर पर कॉल कर के भी बंद करवाया जा सकता है