Bank Holiday in July 2021 || जुलाई में बैंक 15 दिन बंद रहेगी

Spread the love

Bank Holiday जुलाई 2021 के महीने में अगर आप Bank से सम्बन्धीत अपने कामो को निपटाना चाहते है तो आप को आप की bank की छुट्टियो के बारे में पता होना जरूरी है, जुलाई ने weekend holidays और विभिन त्योहारों के कारण 15 दिन की छुट्टी रहेगी RBI के अनुसार banks में 6 weekend और 9 festivals की छुट्टिया जुलाई महीने में होगी ..

Bank Holiday
Bank Holiday

जुलाई महीने में bank करीब आधे महीने बंद रहेगा, इस महीने में weekend holidays और विभिन त्योहारों के कारण 15 day holidays रहेगा… . Reserve Bank of India द्वारा जरी छुट्टियों की सूची के अनुसार सभी banking holiday सभी States and Union Territories पर लागु नही होगी क्यों की क्षेत्रीय त्यौहार के कारण bank 9 दिन के लिए बंद रहेगा

Bank Holiday
Bank Holiday

Reserve Bank of India के holiday calendar में बताया गया है की कुछ Bank Holiday (Festive Off) स्थानीय या क्षेत्रीय शाखाओं तक ही सीमीत रहेगे…. हालाकि कुछ त्यौहार अवकाश एसे भी जिन पर जुलाई में देश भर के bank बंद रहेगे जेसे की 21 जुलाई को Eid al-Adha या बकरा ईद है तो उस दिन पुरे भारत में bank बंद होगी

RBI के निर्देशों के अनुसार….Government Banks, Private Lenders, Foreign Banks, Co-operative Banks के साथ-साथ क्षेत्रीय बैंको सहित सभी बैंको को अधिसूचित छुट्टीयो पर बंद रहने का निर्देश दिया गया है

जुलाई में रथयात्रा, भानु जयंती, बकरा ईद, केर पूजा ये सभी त्यौहार पड़ रहे है… पहला त्यौहार 12 जुलाई को रथयात्रा का है जो इम्फाल, भुवनेश्वर में ज्यादा मनाया जाता है

holiday calendar
holiday calendar

RBI ने बैंको की छुट्टियों को तिन केटेगरी में रखा है

Negotiable instrument act के तहत अवकाश

Negotiable instrument act और Real time gross settlement leave के तहत Holiday बैंको का account बंद करना

भुवनेश्वर में बैंक… रथ यात्रा के कारण 12 जुलाई को holiday रहेगा… रथयात्रा के कारण इंफाल में 12 जुलाई को भी bank बंद रहेगा


अब देखते है की किस किस दिन bank की छुट्टी है

  • 4 जुलाई= रविवार की छुट्टी
  • 10 जुलाई = महीने के दुसरे शनिवार की छुट्टी
  • 11 जुलाई = रविवार की छुट्टी
  • 12 जुलाई = कांग रथ यात्रा त्यौहार की छुट्टी
  • 13 जुलाई = भानु जयंती की छुट्टी
  • 14 जुलाई = दूर्कपा त्शोची त्यौहार ही छुट्टी
  • 16 जुलाई = हरेला त्यौहार की छुट्टी
  • 17 जुलाई = खारची पूजा की छुट्टी
  • 18 जुलाई = रविवार की छुट्टी
  • 19 जुलाई = गुरु रिम्पोछे के थुन्गकर त्शेचु की छुट्टी
  • 20 जुलाई = बकरा ईद की छुट्टी
  • 21 जुलाई = ईद- उल- जुहा त्यौहार की छुट्टी
  • 24 जुलाई = महीने के चोथे शनिवार की छुट्टी
  • 25 जुलाई = रविवार की छुट्टी
  • 31 जुलाई = केर पूजा की छुट्टी

ध्यान ये रखना है की सभी जगह एक साथ लागु नही होती है छुट्टीया

गोरतलब है की RBI की छुट्टीया हर राज्य में एक साथ लागु नही होती है हर राज्यों के हिसाब से बेंको में छुट्टीया होती है इसलिए RBI की अधिकारिक Website पर बैंक छुट्टीयो की पूरी लिस्ट देख सकते है ली कोनसे त्यौहार पर अपने राज्य में bank की छुट्टी रहेगी

THANKS FOR VISIT….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *