बैंक में नोकरी का सुनहरा अवसर || IBPS PO 2020 | Bank Jobs
Bank Jobs
Bank Jobs IBPS ( Institute of Banking Personnel Selection) PO में रिक्त पदों को पूर्ण करने के लिए 28 अक्टूबर 2020 से आवेदन की प्रिक्रिया शुरु कर दी गई है और यह आवेदन 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2020 तक भरे जायेंगे इस से पहले IBPS PO की भर्ती का विज्ञापन अगस्त 2020 में आया था,
जिसमे पदों की संख्या 1167 थी जिसे अक्टूबर में बढ़ाकर 3517 कर दी गई है जिसका नोटिस 24 अक्टूबर को जारी किया गया था IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 और 6 जनवरी 2021 को किया जायेगा | IBPS में उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की रखी गई है
आवेदन शुल्क
Bank Jobs में नोकरी सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क 850 रूपये है और एससी , एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग केअभियार्थी के लिए आवेदन शुक्ल 175 रूपये तय किया गया है
कोनसे बैंक में होगी भर्ती
- बैंक ऑफ़ इंडिया -734 पद
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र – 250 पद
- पंजाब एंड सिंध बैंक – 83 पद
- यूको बैंक – 350 पद
- केनरा बैंक – 2100 पद
बैंक में नोकरी IBPS PO के लिए निर्धारित शेक्षणिक योग्यता स्तानक डिग्री उतीर्ण करते है साथ ही ऐसे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है जो की 5 अगस्त 26 अगस्त 2020 के बिच पहले ओपन हुई एप्लीकेशन विंडो में किसी कारणवस सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन नही कर पाए थे,
वो उम्मीदवार IBPS PO में आवेदन नही कर सकते है जिन्होंने अगस्त माह में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन या आवेदन कर दिया था और उन्हें अक्टूबर 2020 के दोरान आयोजित ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा के लिए सम्मिलित होने का अवसर दिया गया था
SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..
आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दी गई वेबसाइट पर क्लिक कर के आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है अगर आप के द्वारा पहले ले से ही अगस्त में रजिस्ट्रेशन किया हुवा है तो रजिस्टर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए सब से पहले बेसिक डिटेल्स भरनी करनी होगी और फिल करने के फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने है इसके बाद में कुछ डिटेल्स फिल करनी है
डिटेल्स
ये सब फिल करने के बाद प्रीव्यू होगा जिसमे सभी डिटेल्स को दुबारा से चेक करना है बैंक में नोकरी अगर सभी डिटेल्स सही हो तो Save or Next करना है उसके बाद में Left thumb impression देना है साथ ही में लिखित सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना है बाद में पेमेंट करना है पेमेंट करने के बाद सीधे होम पेज पर आ जायेंगे उसके बाद फिर से रजिस्टर नंबर और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर के आप फॉर्म का प्रिंट ले सकते है
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो