Banking Fraud || बैंकिग फ्रॉड से कैसे बचे, किन किन तरीको से हो रहा है फ्रॉड

Spread the love

Banking Fraud

Banking Fraud कई बार बैंक ग्राहक इस प्रकार धोखे के शिकार होते है की वो स्थिति को समझे उससे पहले उनका अकाउंट खाली हो जाता है, जहा एक और डिजिटल व ऑनलाइन से ऐसा लगता है की दुनिया मुठ्ठी में है हम सब कुछ कही जाने के बगेर घर बैठे ही बिजनिस, शोपिंग, रिचार्ज, जैसे काम कर सकते है लेकिन अगर थोडा सा भी ध्यान नहीं रखा तो ठगी के शिकार ही घर बैठे ही हो जाते है .

Banking Fraud
Banking Fraud

बैंक अकाउंट || Banking Fraud

बेंकिग फ्रॉड के बारे में इस वक्त सभी जानते है फिर भी हजारो KM दूर बैठे ठग आसानी के साथ ग्राहक को लाखो का चुना लगा देते है और इसमे आम आदमी से लेकर VVIP तक सामिल है ठगी के शिकार हुए है .

बैंक अकाउंट… RBI की रिपोर्ट के अनुसार सन 2018 व् 2019 में लगभग 6800 ग्राहकों के साथ 71,500 का बैंकिंग फ्रोड़ हुआ है यह आकड़ा हेरान करने वाले है और उससे भी बड़ी बात की ये आम आदमी से लेकर विधायक, सांसद, मंत्रीयो से लेकर बड़े बड़े सिलेब्रेटी सामिल है. तो आइये जानते है की किस किस तरह से बेंकिग फ्रॉड होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा YONO App Loging

किन किन तरीको से होता है Banking Fraud फर्जी वेबसाइट से फ्रोड़

साइबर गैंग बैंक की वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बना लेते है फिर ग्राहक की mail Id पर मेल भेजकर ग्राहकों को अपनी नेटबैंकिंग के पासवर्ड बदलने को बोलते है और इसी का फायदा उठा कर अकाउंट से पैसे चुरा लेते है.

फ्रोड़ कॉल के जरिये ठगी

वर्तमान समय में फ्रोड़ कॉल के जरिये ठगी करने वाले नये नये तरीके निकाल रहे है कॉल करने वाला प्रोफेसनल लगता है कॉल करने के पीछे ठोस कारण देकर ग्राहक से बेंकिग फ्रॉड सम्बंधित सारी जानकारी हासिल कर लेते है – जैसे ATM कार्ड नम्बर, OTP, ATM पिन नंबर, कार्ड का सीवीवी नम्बर, नेटबैंकिंग का यूजर नेम व पासवर्ड …..आदि

PM Kisan Samman Nidhi में किन किसानो को नही मिलेगे 4000

ATM कार्ड की क्लोनिंग

समय के साथ साथ ठग भी हाइटेक हो रहे है. कार्ड ग्राहक की जेब में रहता है और साइबर ठग पैसे चुरा लेते है ये एटीएम क्लोनिंग के जरिये हो पाता है, ठग एटीएम Card का डुप्लीकेट कार्ड बना लेते है फिर आराम से किसी ATM से कैश विड्रोल या शोपिंग कर लेते है.

बैंक खातो की जाच या EKYC के नाम से ठगी

सबसे ज्यादा जरुरी है की ग्राहक को समय समय पर अपने खातो को चेक करते रहना चाहिए, अगर कोई गलत लेन-देंन हुआ हो तो तुरंत बैंक को सूचित करते रहना चाहिए. अगर बेंकिग फ्रॉड अपडेट के नाम से बैंक से कॉल आये तो अपनी निजी जानकारी नहीं देनी चाहिए क्यों की ये कॉल फ्रोड़ होते है बैंक कभी भी फ़ोन पर निजी जानकारी नहीं लेते है.

लोन दिलाने के नाम पर फ्रोड़

कुछ साइबर ठग फर्जी कंपनी बनाकर बैंक ग्राहकों को SMS या कॉल करके बैंक से लोन लेने , ग्राहक उन गिरोह की बातो पर विश्वास कर लेता है और उसी लोन दिलाने के नाम पर ठग लिया जाता है

रिवार्ड पॉइंट के नाम पर फ्रोड़

देश की सबसे बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है की साइबर गैंग रिवार्ड पॉइंट के नाम पर SMS करते है, और ग्राहक से अकाउंट से सम्बंधित सारी जानकारी ले ली जाती है और फिर उसी डिटेल से खाते से पैसे चुरा लिया जाता है .

व्हाट्सऐप के जरिये फ्रोड़

व्हाट्सऐप ग्रुप में SMS भेजकर ग्राहक को किसी तरह का लालच देकर उसी SMS के साथ एक लिंक सेंट किया जाता है जिस पर क्लीक करते ही ग्राहक के मोबाइल की पूरी स्क्रीन साइबर गैंग के पास पहुच जाती है जिससे वो अकाउंट से फ्रोड़ कर लेते है

UPI के जरिये ठगी

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के द्वारा कही से भी payment मंगवाया या फिर भेजा जा सकता है इसमे साइबर क्राइम से जुड़े लोग या हैकर डेबिट लिंक भेज देता है ग्राहक उस को ओपन कर के जैसे ही pin डालता है account से पैसे कट जाते है .

QR code से फ्रोड़

क्यूआर मतलब क्किक रिस्पांस से काफी ठगी हो रही है इसमे ग्राहक के मोबाइल पर एक QR कोड भेजा जाता है और इस कोड को प्राप्त करने वाला व्यक्ति जैसे ही इस पर क्लिक करता है तो साइबर गैंग के लोग ग्राहक के मोबाइल फ़ोन का QR code स्कैन कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते है .

Banking Fraud
Banking Fraud

बैंक फ्रोड़ करने के अलग अलग तरीके है जिससे ठग ग्राहक के अकाउंट से पैसे चुरा लेते है इसका सिलसिला यही ख़त्म नहीं होता है इसके आलावा भी ऐसे बहुत से तरीके है जिसके माध्यम से डिजिटल फ्रोड़ किया है

ये हैकर इतने शातिर होते है की जब बैंक या ग्राहक बचने के उपाए या फिर जागरूकता फेलाते है उससे पहले वो फ्रोड़ करने का एक और नया तरीका निकाल लेते है. तो आइये कुछ ऐसे टिप्स जानते है जिनके माध्यम या फिर थोडा सा भी उन पर ध्यान दिया जाये तो ठगी के शिकार होने से बच सकते है

लालच बुरी बलाय –

बैंकिंग फ्रोड़ या फिर किसी भी प्रकार की ठगी के शिकार होने का मुख्य कारण लालच है, अगर लालच छोड़ दिया जाये तो लगभग आप ठगी के शिकार होने से बच सकते हो .. कई बार लोटरी के नाम पर ठगे जाते है जबकि हर लोटरी के लिए अप्लाई करना पड़ता है अब जब आपने लोटरी के अप्लाई किया ही नहीं तो कहा से लाखो की लोटरी लग जायेगी

अपने पासवर्ड बदलते रहे –

नेट बैंकिंग के पास लिखने की बजाये याद रखने चाहिए और उन्हें समय समय बदलते भी रहना चाहिए , कई ग्राहक अपने ATM के pin कार्ड पर लिखकर रखते है यह तरीका बहुत ही गलत है अपने pin नंबर ना तो लिखने चाहिए और ना ही किसी को बताने चाहिए

ऑनलाइन पेमेंट में हमेशा ध्यान रखे –

किसी भी पब्लिक PC या अशुक्षित वेबसाइड से कभी भी पेमेंट ट्रासफ़र नहीं करना चाहिए . कंप्यूटर में कीबोर्ड की जगह डिजिटल कीबोर्ड का यूज़ करना चाहिए. payment होने के बाद website को लॉगआउट जरुर करे.

खाते से मोबाइल नंबर लिंक रखे –

अगर आपने मोबाइल नंबर चेंज किया हो या अकाउंट से नंबर लिंक नही हो तो, अपने खाते से Mobile Number लिंक करा कर रखे .

PC या मोबाइल में रखे एंटीवाइरस –

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में हमेशा एंटी वाइरस रखना चाहिए और उसे समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए जिससे जल्दी ही कोई वाइरस अटैक नहीं करता है सब कुछ सही रखने और पूरा ध्यान रखने के बाद भी कई बार ग्राहक की छोटी सी चुक कहे या फिर साइबर गैंग की ज्यादा चालाकी, की फ्रोड़ का शिकार हो ही जाते है. ऐसा होने पर अब जरुरी होता है की उस पैसे को वापस केसे लाया जाये, इसके लिए ग्राहक को पूरी जानकारी होना जरुरी है

अगर बैंक फ्रोड़ में ग्राहक की कोई गलती नहीं है और ग्राहक समय पर बैंक को सूचित करता है तो ग्राहक का कोई नुकसान नहीं होता है इसकी भरपाई बैंक को करनी होगी लेकिन फ्रोड़ में ग्राहक भी भूमिका रही हो जैसे ग्राहक ने किसी व्यक्ति या कॉल पर किसी को अपने अकाउंट से सम्बंधित निजी जानकारी दी हो तो फिर मुस्किल है एसी स्थिति में बैंक सिर्फ आपका सहयोग ही कर सकता है अधिक जानकारी के लिए ऊपर का विडियो देखे ……

  • तकनिकी से हमारे फाइनेंस पर अच्छे व बुरे दोनों ही प्रकार के प्रभाव पड़े है .
  • ज्यादातर फ्रोड़ का मुख्य कारण लालच है इसलिए हमेशा लालच से दुर रहे.
  • जिस अकाउंट में फ्रोड़ हुआ है उसकी जानकारी तीन दिन के अन्दर बैंक को जरुर दे देवे .

इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि कोई अपना इस तरह की ठगी के शिकार होने से बच सके ….अपना कीमती समय निकालकर हमारी website पर आने के लिए आपका तहदिल से आभार . आप अपने विचार हमारे साथ कमेन्ट के माध्यम से कर सकते हो ..

Fire Fighting Fquipment आग बुझाने का सिलेंडर कैसे ख़रीदे

One thought on “Banking Fraud || बैंकिग फ्रॉड से कैसे बचे, किन किन तरीको से हो रहा है फ्रॉड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *