BOB बैंक के ग्राहकों को बदलने होंगे IFSC कोड | change IFSC

Spread the love

BOB Bank

BOB बैंक ऑफ़ बडोदा बैंक में 1 अप्रैल 2019 से विलय की गई विजया बैंक और देना बैंक के IFSC कोड 28 फरवरी 2021 तक ही मान्य रहेंगे, बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने ट्विट्ट के जरिये बताया है की अब लेन – देन करने के लिए नये IFSC कोड प्राप्त करने होंगे बैंक ऑफ़ बड़ोदा के द्वारा बताया गया है की विजया बैंक और देना बैंक के ग्राहक को बैंक ने सिस्टम इंटीग्रेशन के दौरान ग्राहकों को लेटर भी भेज दिए है उसमें इसकी जानकारी पहले से ही बताई गई है

BOB Bank

बैंक ऑफ़ बड़ोदा के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 258 1700 पर कॉल कर के भी नये IFSC कोड प्राप्त किये जा सकते है

Google Customer Care Fraud, कस्टमर केयर फ्रोड जाने कैसे बचे

आप अपनी बैंक में जाकर भी नए IFSC कोड प्राप्त कर सकते है

MIGR

अपने पुराने खाते के अंतिम 4 अंक लिखकर इन नंबर (8422009988) पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज भेजना होगा जैसे की आपके अकाउंट नंबर के लास्ट 4 अंक 1234 है तो आपको MIGR 1234 लिखकर मेसेज भेजना होगा

BOB

IFSC कोड क्या होता है

IFSC कोड 11 अंको का होता है शुरू के कुछ अक्षर बैंक के बारे में बताते है IFSC कोड का उपयोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है जिस बैंक का IFSC कोड है तो IFSC कोड के द्वारा बैंक की किसी भी ब्रांच को ट्रैक किया जा सकता है

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *