मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है | Chiranjeevi Yojana
Chiranjeevi Yojana, राजस्थान सरकार ने 2020-21 के बजट में :मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है जिसमे राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रूपए तक का केशलेश स्वास्थ्य बीमा मिलेगा ..
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट किया है की राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहा प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा…
- योजना क्या है
- योजना की पात्रता क्या है
- दस्तावेज क्या क्या चाहिए
- इस योजना के लाभ क्या क्या है
- इसका फॉर्म केसे भरा जायेगा
- नवीनीकरण केसे करे
Facebook ने अपना नाम क्यों बदला,
Chiranjeevi Yojana क्या है
योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा एक साल में 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है जिसमे इस योजना में आने वाले व्यक्ति किसी भी हॉस्पिटल में अपना फ्री में अपना इलाज करा सकते है एक साल के बाद फिर से हम इस योजना का लाभ ले सकते है इसमे होने वाला खर्चा सरकार के द्वारा ही दिया जायेगा इसमे हमें किसी भी प्रकार का भुगतान हॉस्पिटल में नही करना होगा,
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की पात्रता क्या है
इसमे हमे ये जानना है की इस योजना में कोन कोन योग्य है
* सभी NFSA लाभार्थी परिवार (NFSA खाद्य सुरक्षा योजना में सामिल )
* सभी सामाजिक आर्थिक जनगणना 2021 में शामिल परिवार
* सभी विभागों के सविदाकर्मी ( सरकारी विभागो में काम करने वाले )
* सभी लघु व सीमांत किसान
ये सभी वो है जो बिलकुल फ्री में अपना इलाज करा सकते है,
* इसके अतिरिक्त सभी जन आधार कार्ड धारी परिवार इसमे ध्यान ये रखना है की जो जन आधार कार्ड धारी परिवार है उन परिवारों को 850 रूपये का प्रीमियन का भुगतान करना होगा भुगतान करने पर ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है इसमे हमे ध्यान ये रखना है की हमे हर साल इसका 850 रूपये का प्रीमियन भरना होगा नही तो हम हर साल इसका लाभ नही ले सकते
Chiranjeevi Yojana दस्तावेज क्या क्या चाहिये
सबसे पहले तो जन आधार कार्ड जरूरी है, इसके अलावा अगर आप के आधार कार्ड में फ़ोन नंबर लिंक है तो आप के फ़ोन नंबर पर एक OTP आजेगा वो OTP आप को E -मित्र वाले को बताना होगा और अगर आप के आधार कार्ड में आप के फ़ोन नंबर लिंक नही है तो आप को आप के जन आधार कार्ड के साथ में आप के आधार कार्ड लेकर जाना होगा और वहा जाकर आप को आप के फिगर प्रिंट लगाने होगे
Note = इसमे ये भी ध्यान रखे की जिन किसान के 2 एकड़ से ज्यादा जमीन है वो अपनी जमा बंदी अपने साथ लेकर जाये
(4)आवेदन फॉर्म केसे भरे…
(1) इसका आवेदन फॉर्म E – Mitra व SSO पोर्टल के माध्यम से कर सकते है
(2) NFSA (खाद्य सुरक्षा योजना में सामिल) परिवार को जन आधार कार्ड व राशन कार्ड को E Mitra से अपडेट करना होगा
(3) सामाजिक आर्थिक जन गणना में शामिल परिवार को E -Mitra से SECC सिडिंग करानी होगी
ये सारी प्रोसेस करने के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है
Chiranjeevi Yojana नवीनीकरण केसे करे
(1) जिन किसी को भी बिना किसी भुगतान किये इस योजना का लाभ मिल रहा है उनका नवीनीकरण करना जरूरी नही है उनका भुगतान / नवीनीकरण विभाग अपने आप कर देगा /
(2) लेकिन जो भी व्यक्ति जन आधार कार्ड घारी परिवार से है ओर प्रीमियम भर कर इस योजना का लाभ ले रहे है उनको E -Mitra पर जाकर इसका 850 रूपये का प्रीमियम भरना होगा, प्रीमियम भर कर नवीनीकरण कराने के बाद ही आप अगले साल इस योजना का लाभ ले सकते है
Thanks… for Visit
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो