Corona Infection And Wedding

कोरोना संक्रमण और शादी समारोह,Corona Infection And Wedding

Spread the love

Corona Infection And Wedding भारतीय समाज में शादी समारोह प्राय अरेंज मैरेज यानी पारिवारिक सदस्यों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ करतें हैं लिहाज़ा ऐसे अवसरों पर पारिवारिक सदस्यों के अलावा समाज-परिवेश के लोगों से लेकर मित्रों, रिश्तेदारों की भी उपस्थिति होती है तो विवाह समारोह में कुछ सेकड़ो से लेकर यह संख्या हजार के पार तक चली जाती है….हो भी क्यों नहीं सामाजिक मान-मर्यादाओं के आवरण में जी रहे लोगों के लिए अपनों के मिलन और स्नेहाशीष से लबरेज एक अमिट याद बन जाती है…

Corona Infection And Wedding
Corona Infection And Wedding

वाहिक कार्यक्रम Corona Infection And Wedding

गणेश पूजन से लेकर समधियों के मेल मिलाप तक चलता है जो करीब एक सप्ताह तक चलता है ….एक दूसरे की दुआ सलामती लिए बतियागिरी चलती है यही नवीन संबंध गढ़े जाते हैं तो पुराने रिश्तेदारों की नवीन पीढ़ी से जान-पहचान कराई जाती है…यानी सामाजिक ताने-बाने से रूबरू कराया जाता है जो व्यक्ति को एकल एकांतवासी से सामुदायिकता लिए प्रबल जाल वाला सामाजिक व्यवस्था का हिस्सेदार बनाता है…

लेकिन इस सुन्दर सामाजिक व्यवस्था के बीच कबाब में हड्डी के रूप में कोरोना मुंह बाए खड़ा है जो वैवाहिक कार्यक्रम की रंगीनियों को धूमिल कर रहा है ….जो ज्ञात है उसे समझा-समझाया जा सकता है लेकिन वैश्विक सैर सपाटा कर चुके कोरोना को भारतीय संस्कृति की समझा कहां है मजबूरन हमें ही झुकते हुए… इन सब से परे उपलब्ध में से सर्वोत्तम को चुनना होगा…!! कोरोना संक्रमण

सामाजिक व्यवस्थाओं ने सदियों से परिवर्तनशीलता को अपनाया है …. श्रेष्ठ वहीं है जो समय-काल-परिस्थिति के हिसाब से सर्वोत्तम विकल्प को चुनें…

SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..

सर्वोत्तम विकल्प कैसे|| Corona Infection And Wedding

वैवाहिक कार्यक्रम में विवाह करने वाले परिवार के पास दो विकल्प हैं जो सुरक्षित हो सकते हैं...

[1.] पहला विकल्प है कि जब कोरोना वायरस जनित राष्ट्रीय आपदा का समय चल रहा है तो आपदा में अपने सामाजिक कार्यक्रमों को आगे के लिए टाला जा सकता है ताकि अनुकूल समय और परिस्थितियों में सम्पूर्ण सामाजिक ताने-बाने के साथ अपनों के साथ हर्षोल्लास से सात जन्मों के इस पावन संबंध को हथलेवा की अमिट छाप लिए अपनों की दुआओं के सहारे वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराएं….. यानी सीधी सी बात है एक आध साल के लिए वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित करें… ताकि अपनी और अपनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर सकें…!! कोरोना संक्रमण

[2.] वहीं दूसरा विकल्प है…

यदि वैवाहिक कार्यक्रम अभी होना निश्चित है तो अपने रिश्तेदारों मित्रों समाज के लोगों से हाथ जोड़ विनती करें… कि इस बार में आपके और अपनों के जीवन व स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए आपको बुलाने में असमर्थ रहूंगा ….और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत निश्चित समय सीमा में निर्धारित 31 परिवारजनो और अतिथियों के सानिध्य में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराएं …जो मास्क सेनेटाइजर और दो गज दूरी की अनुपालना में ही हो ….साथ ही जैसे ही वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो तो तुरंत सभी सामिल हुए लोगों की कोविड टेस्ट कराएं….!!

Corona Infection And Wedding
Corona Infection And Wedding

यह बात कहने का सीधा सा अर्थ यह है कि छोटे कस्बों और गांवों के लोगों ने विगत एक माह में शादी समारोह और छोटे मोटे पर्व मनाए जिसमें कोरोना वायरस जनित बिमारी को हल्के में लिया और सरकारी गाइडलाइंस की अवहेलना की…

Corona Infection And Wedding जिसका परिणाम यह रहा कि गांवों और कस्बों में अनेकानेक लोग अस्पतालों में बैड और ऑक्सीजन की चाह में जीवन-मरण के दोराहे पर खड़े हैं तो कुछ अब यादों के तौर पर हार चढ़ी तस्वीरों तक सीमित रह गये.. यानी व्यक्तिगत तथा हम सब की सामुहिक गलतियों के शिकार हो गए….और मिट्टी के पुतले मिट्टी हो गये..!!

मजबूत सामाजिक ताने-बाने वाली व्यवस्था में हमारे पास बहुत सारे अवसर आएंगे जब हम अपने चाहने वालों के साथ आनन्द पूर्वक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे….अभी हम सब मिलकर इस राष्ट्रीय आपदा से निपटें…..इस लिए कोरोना की चेन को तोड़े..!!

मस्त रहें…. स्वस्थ रहें …. सतर्क रहें..!!

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

….✍️मुकेश रणवा

Thanks For Visit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *