Covid-19 की तीसरी लहर में सरकार दे रही है 5000, क्या है सच
Government is giving 5000 in the third wave of Covid-19
Covid-19 की तीसरी लहर में सेंट्रल गवर्नमेंट ने कोरोना काल में अपने देश के गरीब व जरूरतमंद लोगों को हर तरह की सुविधा दी है जिससे कि अपने देश के किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो
जब से Covid-19 की तीसरी लहर आई है तब से सोशल मीडिया पर एक नया मैसेज वायरल हो रहा है और उस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार कोरोना की तीसरी लहर के तहत लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए उनके खातों में 5000रूपए जमा करेगी
Covid-19 की तीसरी लहर आने पर सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं और उन मैसेज में बताया जा रहा है कि भारत सरकार के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर मैं गरीब व जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार द्वारा पांच पांच हजार रूपए उनके अकाउंट में जमा किए जाएंगे
What is…E – Sim | आईए जानते है क्या होता है E – SIM

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज
आपको बताते हैं कि यह जो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह फर्जी मैसेज है क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले हैकर हर बार एक नया तरीका निकाल लेते हैं जिससे वह आम आदमी को अपना शिकार बना लेते हैं जब तक आम जनता को एक फ्रोड़ के बारे में चेतावनी दी जाती है
उससे पहले वो एक और नया तरीका निकाल लेते है जिससे वो किसी भी तरह से ग्राहक को अपनी बातों में फसा कर उससे उसकी बैंक डिटेल्स पूछ लेते है और सारे पैसे उड़ा लेते है
91140 Call Fraud(91140 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल ना उठाए हो सकते हो ठगी के शिकार
PIB ने क्या कहा है ट्विटर पर
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके बताया है कि यह मैसेज बिल्कुल फैक है इनको कोई भी व्यक्ति अपनी पर्सनल जानकारी किसी को भी ना बताएं
PIB ने ट्वीट करके बताया है यह जो लोग मैसेज कर रहे है इनका कहना है कि भारत सरकार की हेल्थ मंत्रालय द्वारा Covid-19 वायरस तहत 5000रूपए की धनराशि प्रदान की जा रही है यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और हमेशा ध्यान रखें ऐसी संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें
आप के WhatsApp पर भी आ रहा है ये Message तो हो जाओ सावधान
अगर आपके पास भी कोई इस तरह का मैसेज आए तो आपको अपने किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल इन लोगों के साथ शेयर नहीं करनी है अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है या लिंक आया है तो आप इसकी सच्चाई जानने के फैक्ट चेक करा सकते हो
आप पीआईबी के जरिए फैट चेक करा सकते हो इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://.pib.gov.in / पर विजिट कर सकते हो इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 8799 71 1259 या ईमेल pibactcheck@gmail.com पर भी किसी भी प्रकार की जानकारी भेज सकते हो
ये भी जाने
बचके रहिये.. Mobile App से करोड़ो की ठगी | cheated of crores
SBI YONO ने दी UPI ट्रांजेक्शन सुविधा / UPI Transactions
ATM से पैसे निकालते समय अकाउंट से कट जाये और पैसे ना मिले तो
What is Postpe | पोस्ट-पे क्या है, जाने इसके लाभ और नुकशान
Lone देने वाले APP से सावधान | हो सकते हो ठगी के शिकार
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
