Credit Card kya hota hai

Credit Card kya hai || क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे

Spread the love

Credit Card आज के समय में क्रेडिट कार्ड मानव जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है Credit Card के द्वारा पैसों से संबधित कई प्रकार की समस्याओ का समाधान, आसानी से हो जाता है वेसे तो क्रेडिट कार्ड एक तरफ की अच्छी सुविधा के लिए जाना जाता है तो वही दूसरी और Credit Card का मिसयूज़ भी किया जाता है

Credit Card kya hai
Credit Card kya hai

क्या आप जानते है facebook ने अपना नाम क्यों बदला, Just Click

Credit Card क्या होता है

Credit Card दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन यह डेबिट कार्ड से बिल्कुल विपरीत है क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक महीने की पैसों की एक लिमिट दी जाती है जैसे की 10000, 25000 या इससे भी ज्यादा लाखो में, यूजर उस लिमिट तक ही क्रेडिट कार्ड का यूज़ कर सकते है

इसमे में यूज में की गई राशी का ही बिल जनरेट होता है तथा उस बिल को तय तारीख पर जमा कराना होता है अगर तय तारीख पर बिल को जमा नही कराया गया तो कई प्रकार के चार्ज बैंक लगा सकती है एक तरह से ये भी कह सकते है की क्रेडिट कार्ड का मतलब है की बैंक के द्वारा एक लिमिट तक दी जाने वाली एक उधार सेवा है

 Credit Card kya hota hai
Credit Card kya hota hai

यह भी जाने 👇👇

Tesla Smart Phone // Tesla Mobile जो दुनिया बदलेगा

Credit Card ke liye apply kaise kare

लगभग सभी बैंके अपने ग्राहको को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाती है लेकिन ग्राहक को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कई प्रकार की प्रोसेस को पूरा करना पड़ता है जिसके बाद ही ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक जाकर Apply कर सकता है वही अपनी बैंक की वेबसाइट पर जाकर Online भी अप्लाई कर सकता है

Credit Card Kaise Milega

जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना है उस बैंक में खाता होना चाहिए, इस खाते के साथ में आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिय. अगर ग्राहक का सैलेरी अकाउंट है या फिर Account में सेविंग है व उस सेविंग पर ब्याज मिल रहा है तो क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जायेगा

Credit Card कब मिलेगा

जैसा की क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के बारे में पहले ही बता चुके है, ग्राहक जैसे ही ऑफलाइन या ऑनलाइन या फिर क्रेडिट कार्ड के एजेंट के पास अपने सभी डॉक्यूमेंट ले जाकर आवेदन करता है इसके बाद आपका सबसे पहले ग्राहक का सिबिल स्कोर देखा जाता है और उसी के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड को जारी करने के बाद डाक/पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है.

SBI बैंक में क्रेडिट कार्ड

SBI बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको वेबसाइट पर कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड देखने को मिलेंगे जैसे की

SBI Credit Card
SBI Credit Card

SBI credit Card के प्रकार

  • शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड
  • ट्रेवल क्रेडिट कार्ड
  • रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
  • सिक्योड़ क्रेडिट कार्ड

और भी कई तरह के कार्ड देखने को मिलेंगे जिनमे से आपको जो क्रेडिट कार्ड चाहिए, उस क्रेडिट कार्ड के निचे अप्लाई का ऑप्सन लिखा होगा. जैसे ही आप अप्लाई करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा .उस पेज में आपको कार्ड के लाभ/बेनिफिट देखने को मिलेंगे

क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको यह बताना होगा की आपने पहले भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है या नहीं. उसके बाद आपको व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) देनी होगी जिसमे आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी

Documents Required for Credit Card

  1. Pan Card
  2. Photo Identity Proof (Aadhar Card , Voter ID)
  3. Address Proof (Telephone Or Electricity Bill)
  4. Age Certificate (Birth Certificate, Voter ID Card)
  5. Income Tax Return Receipt
  6. Fix Deposit In Your Bank Account

क्या आप जानते है facebook ने अपना नाम क्यों बदला, Just Click

Credit Card का उपयोग

  • (i) अगर आपके बैंक खाते में रूपये नहीं है और आपको बिल का भुगतान करना है तो आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप कार्ड की लिमिट तक बिल का भुगतान कर सकते है
  • (ii) क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप EMI के भुगतान के साथ ही में क्रेडिट के द्वारा टिकेट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज , LIC प्रीमियम आदि का भी भुगतान कर सकते है
  • (iii) क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप कैश भी निकलवा सकते है

:- क्रेडिट कार्ड के बिल को अगर समय पर भुगतान नही किया जाता है तो उस बिल पर जो इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होती है

कौन – कौन से चार्ज लगते है क्रेडिट कार्ड पर..

क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के फायदे भी है लेकिन अलग-अलग बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के चार्ज भी लगाये जाते है

1. सालाना चार्ज

(i) बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर सालाना चार्ज लिए जाते है

(ii) कई बैंकों के द्वारा यह चार्ज नही लिया जाता है

(iii) कुछ बैंकों के द्वारा यह चार्ज तो लिया जाता है लेकिन एक लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो कई बैंकों के द्वारा कार्डधारक से कोई भी चार्ज नही लिया जाता है

2. बकाया पर ब्याज

(i) बकाया पर ब्याज उस पर लगता है जिसके द्वारा समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान नही किया जाता है

(ii) मिनिमम देय राशी का भुगतान भी आपको बकाया पर लगने वाले ब्याज से नही बचा सकता है

3. कैश निकालने पर चार्ज

(i) बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड से कैश निकलाने पर भी चार्ज लगता है

4. सरचार्ज

(i) कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर भी सरचार्ज लगता है

(ii) कई बैंक एक निश्चित सीमा तक ही सरचार्ज लेते है

(iii) बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड देते समय ही यह बता दिया जाता है सरचार्ज रिफंड कर दिया जायेगा

5. ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज

(i) कुछ लोगो के द्वारा क्रेडिट कार्ड को विदेशो में भी इस्तेमाल किया जाता है जिसमे कई बैंक कई तरह के चार्ज या ब्याज लगाते है

Note…. Education सम्बंधित जानकारी जैसे Garment Vacancy Information, परीक्षा की जानकारी, Result के साथ साथ शिक्षा से जुड़ी सरकारी किसी भी योजना या जानकारी के लिए इस Website पर visit करे … 👉 https://studygovtexam.in/

यह भी जाने 👇👇

What is E-Sim || आईए जानते है क्या होता है E-SIM

iPhone 12 or 12 Pro की कुछ खास जानकारी | special information

EPSON PRINTER,EPSON प्रिंटर में लाइनिंग समस्या का समाधान..

credit card ke liye sibil score kitna hona chahiye

Sibil Score सामान्य तय 300 से 900 के बिच होता है, यह स्कोर अगर 750 + होता है तो क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है

Mera Sibil Score Kya Hai

Sicil Score तीन अंको का होता है जो 300 से 900 के बिच रहता है, यह सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और आपके सिबिल में पाये गये विवरणों के आधार पर तेयार होती है

Credit Card ka Sibil Score kaise badhaye

बकाया को समय पर जमा कराये, क्रेडिट की रेटिंग को ख़राब ना होने दे, क्रेडिट कार्ड के बिलों को समय पर भुगतान करे, क्रेडिट कार्ड की गलतियों में सुधार करे

Cibil Score kharab hone par Lone Kaise Milega

कोई भी बैंक लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर देखता है और ये स्कोर अगर 750 से कम है तो आपको लोन लेने में परेशानी होती है इसके लिए आपको सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर को सुधारना होगा

Credit Card kon jari karta hai

क्रेडिट कार्ड बैंकों और वितिये सस्थाओ NBFC द्वारा जारी किया जाता है, क्रेडिट कार्ड ग्राहक इन सस्थाओ से उधार लेकर अपनी जरुरी जरूरते पूरी करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *