डेंगू क्या है डेंगू के लक्षण,उपचार और बचाव,निवारण क्या है
डेंगू मलेरिया की तरह डेंगू भी मच्छरों के काटने से फेलता है इन मच्छरों को ‘एडीज मच्छर’ कहा जाता है अभी ये डेंगू बुखार बहुत ज्यादा फेल रही है जब ये एडीज डेंगू मच्छर व्यक्ति को काटता है तो वह उसका खून चूसता है
और साथ ही उसका वायरस व्यक्ति के शरीर में पहुच जाता है और वह व्यक्ति डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाता है कुछ दिन बाद उसमें डेंगू के लक्षण दिखाई देना शुरू कर देते है
डेंगू के लक्षण
- सबसे पहले आप को सिरदर्द होगा
- आप की छाती और जोड़ो में दर्द होगा
- बार बार उल्टी आना
- जिव दुःख पाना या जी मचलना
- आखो के ऊपर डोलू में दर्द होना
- शरीर पर लाल रंग के निशान होना
- फेफड़ो में सुजन आना
- साँस लेने में परेशानी होना
ये सभी लक्षण अगर आप को नजर आ रहे है तो आप को डेंगू बुखार हो चुकी है
इलाज या उपचार
इस बुखार का कोई पुक्ता इलाज नही है फिर भी आप लोग ज्यादा से ज्यादा ग्लुकोग का इस्तेमाल करे और साथ ही खाने में खाना न खाकर दाल- खिचड़ी का सेवन करे और ज्यादा से ज्यादा लिक्विड ले जेसे….
- नारियल पानी
- पपीता के पतो का ज्यूस
- किवी
- बेजीटेबल जूस
- अनार
- साथ ही सबसे ज्यादा जरूरी है की आप लोग घर पर रहकर आराम करे
केसे बचे…
- अपने घर को साफ सुतरा रखे
- किसी भी स्थान पर पानी जमा ना होने दे
- अपने घर की खिडकियों और दरवाजो को बंद रखे
- आप के घर की अतिरिक्त सुविधा रखे जिससे कोई भी मच्छर आप के घर में नही आ सके
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य का ध्यान रखे अपने घर में बाहर जाकर आने वाले बच्चो को हाथ साफ कराए साथ ही खाना खाने से पहले भी नियमित रूप से अपने हाथो को धोने के बाद ही खाना खाये
- किसी को भी दो दिन से ज्यादा बुखार हो तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाए
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
THANKS FOR VISIT…