E-Shram Card

E-Shram Card ई-श्रम कार्ड क्या है // How To Register E-Shram Card

Spread the love

E-Shram Card से सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उन लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये

How to register e-shram card

E-Shram Card सरकार के द्वारा जारी किया गया है एक ऐसा कार्ड है जिसका फायदा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने साल 2022 में ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की है, ई-श्रम कार्ड बन जाने के बाद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला सभी श्रमिक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेगा

सरकार का मानना है की कोरोना काल में जिन सभी लोगो को सहायता दी गई थी, उन में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को कोई सहायता नही मिली थी, लेकिन अब ई-श्रम कार्ड से सरकार के पास सारा डाटा चला जायेगा जिससे सभी क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा

आप को बता दे की ये E-Shram Card 12 डिजिट का एक कार्ड होगा जो की आधार कार्ड की तरह ही पुरे भारत वर्ष में काम करेगा और इस कार्ड से कार्ड धारक को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा साथ ही ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख का इंशोरेंस पोलिसी भी मिलेगा जिसमे आप से किसी प्रकार का कोई चार्ज नही लिया जायेगा

E-Shram Card
E-Shram Card

E-Shram Card || ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यताएं

  • E-Shram Card बनाने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उसकी आयु 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक होनी चाहिए
  • आयकर दाता नही होना चाहिए
  • EPFO और ESIC का सदस्य नही होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला होना चाहिए

E-Shram Card || ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
  • आपका किसी भी बैंक में एक अकाउंट

E-Shram Card रजिस्ट्रेशन के क्या-क्या फायदे हैं

  • भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा
  • E-Shram Card धारक को ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा
  • सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी योजना का सीधा लाभ मिलेगा
  • ई-श्रम कार्ड धारक किसी भी प्रकार से बीमार होने पर उसके इलाज में आर्थिक सहायता भी मिलेगी
  • गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए उचित सुविधा दी जाएगी
  • E-Shram Card धारक के बच्चों की पढ़ाई में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगा
  • ये ई-श्रम कार्ड आप का पुरे भारत में चलेगा
  • ई-श्रम विभाग की सभी योजनाऔ जैसे- मुक्त साईकिल, छात्रवृत्ति, मुक्त सिलाई मशीन अपने काम के लिए मुक्त उपकरण सभी

ई-श्रम कार्ड का घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट e-shram.gov.in पर जाना है
  • यहाँ पर आप को होम पेज पर जाकर REGISTER on e-Shram के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर डालने हैं और नीचे की तरफ कैप्चर कोड है वह डालने है
  • इसके नीचे दो ऑप्शन है जिनमें आपको दोनों में NO ही रखना है फिर नीचे की तरफ Sand OTP का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा वह OTP यहां पर डालकर Submit पर क्लिक करें यहाँ पर ये ध्यान रखे की आप के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए
  • अब आपके सामने ई-श्रम कार्ड का पूरा Form आ जाएगा जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, एड्रेस, आपकी उम्र, आप के नॉमिनी का नाम, जैसी सारी जानकारी इंटर करें
  • फॉर्म पूरा भर जाने के बाद आपको इसके साथ ही आपके जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात Submit बटन पर क्लिक करना है
  • और बस आपका e-shram card का फॉर्म सबमिट सफलतापूर्वक हो जाएगा
  • इसके अलावाप अपने नजदीकी ई मित्र या फिर csc पर जाकर भी ई श्रम कार्ड बनवा सकते हो

ई-श्रम कार्ड का लाभ कोन-कोन ले सकते है

  • घर में काम करने वाला नौकर, नौकरानी,
  • खाना बनाने वाली बाई, सफाई कर्मचारी, गार्ड, कुली,
  • रिक्शा चालक, ठेला में किसी प्रकार का सामान बेचने वाले, चाट पकौड़ी वाले
  • चायवाला, होटल के नौकर या वेटर
  • ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर, सेल्समैन, हेल्पर,
  • ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर निकालने वाला,
  • ब्यूटी पार्लर के वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ाई,
  • बिजली वाला, पेंटिंग करने वाला, टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला
  • खेत में काम करने वाला मजदूर, नरेगा मजदूर, ईट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले मजदूर,
  • खानों में काम करने वाले मजदूर, प्लास्ट सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाला,
  • मछुआरा, चरवाहा, डेरी वाला, सभी पशुपालन वाला, पेपर का होकर,
  • जोमैटो स्विगी की डिलीवरी ब्वॉय, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय, कोरियर वाला,
  • नर्स, वार्ड बॉय, मंदिर का पुजारी, आशा वर्कर, यह सभी श्रम कार्ड बनवा सकते हैं

ई-श्रम कार्ड का लाभ कोन-कोन नही ले सकते है

  • ई-श्रम कार्ड का लाभ वो व्यक्ति नही ले सकता जो किसी बड़ी कम्पनि में जॉब करता हो
  • इसका का लाभ वो व्यक्ति भी नही ले सकता जो किसी भी मनेंजर या सुपरवाईजर का जॉब करते है या फिर अच्छे पोस्ट पर काम करते है
  • ई-श्रम कार्ड का लाभ वो भी नही ले सकते जिनके EPF कटता है
  • इसका लाभ वो भी नही ले सकते है जिनके अकाउंट में ज्यादा सेविंग या लाखो में ट्रांजेक्शन हो रहा हो
  • अगर आप के Guardian सरकारी जॉब करते है तो भी आप को इसका लाभ नही मिलेगा
  • कोई भी व्यक्ति अगर अपनी पहचान छुपाकर ये कार्ड बनवाता है तो उसको भी बता दे की आप के आधार से आप का सारा डाटा सरकार के पास जाता है जिससे आप को आगे चल कर नुकशान हो सकता है

ये भी जाने….👇👇👇

SBI YONO Insta Pai क्या है, YONO Insta Pai को चालू कैसे करे

Google Customer Care Fraud, कस्टमर केयर फ्रोड जाने कैसे बचे

LPG सब्सिडी क्यों नहीं मिल रही है. आखिर जानिए क्या है राज

घर बेठे ही करे आधार कार्ड में अपडेट, Base Setting From Home

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,PMFBY|Pradhan Mantri Fasal Bima

If Someone Dies, What Happens to Their loan | म्रत्यु होने पर

How to Download E-Aadhaar card,ई-आधार कार्ड डाऊनलोड केसे करे

Thanks for Visit

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

How To Register E-Shram Card

E-Shram Card 12 डिजिट का एक कार्ड होगा जो की आधार कार्ड की तरह ही पुरे भारत वर्ष में काम करेगा और इस कार्ड से कार्ड धारक को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा साथ ही ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख का इंशोरेंस पोलिसी भी मिलेगा

ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

आधार कार्ड
आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
आपका किसी भी बैंक में एक अकाउंट

ई-श्रम कार्ड का घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ई श्रम कार्ड की ऑफ़सिय्ल वेवसाइट e-shram.gov.in पर जाना होगा वह पर पूछी गई सारी जानकारी यह पर देना होगा

ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई केसे करे

सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट e-shram.gov.in पर जाना है
यहाँ पर आप को होम पेज पर जाकर REGISTER on e-Shram के ऑप्शन पर क्लिक करना है

How to register e-shram card

E-Shram Card will be a 12 digit card which will work in the whole of India like Aadhar card and with this card the card holder will get the benefit of all the schemes of the government as well as an insurance policy of 2 lakhs to the e-shram card holder. will also get

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *