E-SIM

What is E-Sim || आईए जानते है क्या होता है E-SIM

Spread the love

E-Sim आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिसमें कई प्रकार के नये – नये अविष्कार किये जाते है, एक ऐसा आविष्कार SIM के साथ किया गया है जैसे की पहले SIM को mini sim में बदला गया बाद में mini sim को Micro Sim और micro sim को Neno sim में बदला गया अब उसी प्रकार E-Sim को पेश किया गया है

E-Sim
E-Sim

आईये जानते है कीE-Sim होता क्या है

E-Sim एक ऐसा सिस्टम है जिसमें SIM कार्ड फिजिकल नहीं होता है और इसी के साथ में ना ही कोई फिजिकल स्वैपिंग करने की जरुरत होती है. E-Sim को सही रूप से चलाने के लिए नेटवर्क की और carrier की जरुरत होती है जिसे बाद में इनके द्वारा E-Sim को anebal किया जाता है

E-Sim एक प्रकार से छोटे चिप की तरह काम करता है जो पहले से ही मोबाइल फ़ोन के अन्दर होता है जो NFC (Near Field Communication) की तरह ही काम करता है साथ ही में E-Sim card में आसानी से कोई भी डाटा प्लान को ऐड कर सकते है

E-Sim
E-Sim

कौन कौन से मोबाइल फ़ोन में आता है E Sim का Fichar

भारत में कई ऐसे फ़ोन है जो E-Sim को स्पोर्ट करते है जो है I Phone XR , I Phone XS मोबाइल सीरिज आईफोन 11 मोबाइल सीरिज ,आईफोन SE (2020) आईफोन 12 मोबाइल सीरिज एवं गूगल फ़ोन में गूगल Pixle 3 मोबाइल सीरिज , गूगल पिक्सेल 4a और Samsung Galaxy Z Flip , Samsung Galaxy Fold , Samsung Galaxy Note 20 , Samsung Galaxy Z Fold 2 , Samsung Galaxy S21 5G , S21 Plus एवं ultra 5G और Motorola Razr , और Motorola Razr 5G में भी E – Sim का फीचर शामिल है

कैसे मिलेगी E-Sim

Jio की E-Sim प्राप्त करने / नया E-Sim कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी JIO स्टोर , रिलायंस डिजिटल या जियो रिटेलर पर जाके E- SIM CARD को एक्टिव करा सकते है एक्टिव कराने के लिए आपको अपनी एक I.D. और एक फोटो देनी होगी लेकिन आपको अपनी NENO SIM card या miccro sim card को E-Sim में बदलवाना है तो अपने नजदीकी JIO store पर जाकर बदलवा सकते है

VI (वोडाफ़ोन आईडिया

VI (वोडाफ़ोन आईडिया ) के द्वारा अपने ग्राहकों को भी E-Sim की सुविधा दे रही है VI की E-Sim लेने के लिए आपको 199 पर मेसेज करना होगा जिसमें आपको E-Sim के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर SMS करना होगा अगर आपकी ईमेल आईडी सही है तो आपके पास एक SMS आयेगा

PPO Number खो जाये तो क्या करे | how to back pensioner PPO

उसके बाद कन्फर्म करने के लिए आपको ESIMY लिखकर रिप्लाई करना होगा इसके बाद में आपको 199 से एक message मिलेगा जिसमें call पर सहमति मांगी जायेगी और उसके बाद सहमति मिलने पर आप की E mail, I.D. पर एक QR code भेजा जायेगा अधिक जानकारी के लिए आप VI (वोडाफोन आईडिया ) की साईट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है

Airtel

Airtel के यूजर्स को भी QR code SMS के जरिये ही मिलेगा इसके के लिए यूजर्स को 121 पर एक message करना होगा जिसमें आपको E- SIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड मेल आईडी लिखना है अगर आपकी ईमेल आईडी सही है तो आपको 121 से SMS मिलेगा जिसे कन्फर्म करने के लिए 1 लिखकर रिप्लाई करना होगा

उसके बाद 121 से एक message प्राप्त होगा जिसमें आप से कॉल सहमति मांगी जायेगी सहमति मिलने के बाद ईमेल पर आपको QR code प्राप्त होगा अधिक जानकारी के लिए आपकी एयरटेल साईट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

E-SIM फ्रोड़ क्या होता है

E-Sim एक ऐसा सिस्टम है जिसमें SIM कार्ड फिजिकल नहीं होता है और इसी के साथ में ना ही कोई फिजिकल स्वैपिंग करने की जरुरत होती है. E Sim को सही रूप से चलाने के लिए नेटवर्क की और carrier की जरुरत होती है जिसे बाद में इनके द्वारा E-SIM को anebal किया जाता है

What is E-Sim

E-Sim is a system in which the SIM card is not physical and with this there is no need to do any physical swapping. Network and carrier are required to run E-SIM properly, which is later enabled by E-SIM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *