ATM मशीन से, ATM card के PIN जनरेट केसे करे || Generate ATM Pin
Generate ATM Pin केसलेस के इस दोर में सबसे अहम भूमिका Atm card ही निभा रहा है आज bank के हर कस्टमर के पास atm card उपलब्द है
आज के समय में जब हम किसी भी bank में अपना account खुलवाते है तो ATM card साथ ही दे देते है पहले जब हम bank में account खुलवाते थे तो हमारे ATM के साथ ही pin भी मिल जाते थे लेकिन आज के समय में banking फ्रोड को देखते हुए सभी बैंको ने अपने कस्टमर को ATM के pin ATM मशीन से ही लेने की प्रोसेस कर दी
Generate ATM Pin इसमे ध्यान ये रखे की आप का जिस bank का account आप को उसी बैंक के ATM मशीन में जाकर अपने ATM के pin जनरेट कर सकते है…. जेसे SBI bank का ATM हो तो आप को SBI bank के ATM मशीन में ही जाना होगा
How To Generate Pin Of ATM Card From Phone,ATM के पिन जनरेट
तो आएये जानते है की हम अपने ATM card के pin जनरेट केसे करे || Generate ATM Pin
Generate ATM Pin सबसे पहले हमे sbi बैंक के ATM मशीन में जाना होगा ATM मशीन में अपना एटीएम card डाले ओर अपनी सुविधा के अनुसार अपनी भाषा का चयन करे
Atm मशीन की स्क्रीन पर बताये अनुसार 10 से 99 के बिच की कोयो भी 2 संखा डाले जेसे …[34,56, 78, ]और yes पर क्लिक करे
please Enter your के ऑप्सन के पास की pin Generation का ऑप्सन है उस पर क्लिक करे
आप के सामने please Enter your to account number का ऑप्सन है जिसमे आप को आप के account number टाइप करने है फिर Press if correct पर क्लिक करे
please Enter your 10 Digit Mobile number का ऑप्सन है जिसमे आप को आप के account में लिंक म्प्बिले number डालकर Press if correct पर क्लिक करना है
आप के लिंक mobile number पर एक message आएगा, message में आप को english के 4 Digit one time pin मिल जायेगे ध्यान रहे ये message 24 घंटे के लिय ही मान्य होगे… 24 घन्टे से पहले आप को ये pin change करने होगे
ATM card के pin change केसे करे || Generate ATM Pin
ATM मशीन में अपने एटीएम card को डाले यहा कोई भी 2 संक्या डालकर YAS पर क्लिक करे
अब आप के सामने नयी स्क्रीन आ रही है जिसमे please Enter your pin का ऑप्सन है जिसमे हमें अपने mobile पर आये हुए pin इंटर करने है
जेसे ही आप enter करोगे आप के सामने एक नयी स्क्रीन आएगी जिसमे हमे बहुत सारे ऑप्सन मिलेगे जिसमे हमें banking के ऑप्सन पर क्लिक करना है
फिर से आप के सामने जो ऑप्सन है उन में pin change का ऑप्सन है उस पर क्लिक करे
फिर आप को एक बार और please Re – enter your new pin का ऑप्सन है जिसमे आप के जो नये pin है वो डालने होगे अब आप के एटीएम के pin बन जायेगे और आप जब चाहे अपने एटीएम card से पेसे निकल सकते है
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
THANKS FOR VISIT….