SBI

SBI में नोकरी का सुनहरा अवसर || Golden Job Opportunity in SBI

Spread the love
Golden Job Opportunity in SBI
Golden Job Opportunity in SBI

Golden Job Opportunity in SBI के द्वारा सुनहरा अवसर प्रदान किया है SBI बैंक के द्वारा PO पद की भर्ती के लिए SBI के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते है जो की SBI PO फॉर्म के लिए 14 नवम्बर 2020 से आवेदन कर सकते है

Latest News Golden Job Opportunity in SBI

Golden Job Opportunity in SBI ने रिक्त PO पदों की पूर्ति करने के लिए 2000 पदों की वेकैंसी निकाली है जिसमें UR (Un-Reserved) के लिए 810 पद ,ओबीसी के लिए 540 पद ,SC के लिए 300 पद,ST के लिए 150 पद और EWS वाले के लिए 200 पद है जिसमे सभी केटेगरी के लिए अलग – अलग पद दिए गए है .

क्या होनी चाहिए आयु सीमा Golden Job Opportunity in SBI

SBI PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष की होगी.और आयु में छुट SBI PO के शर्तो के नियमानुसार लागु होगी. Golden Job Opportunity in SBI

आवेदन शुल्क

SBI PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के द्वारा अलग – अलग केटेगरी वाले के लिए अलग – अलग शुल्क लिया जायेगा जैसे की UR , EWS और ओबीसी के लिए 750 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि SC ,ST और PH(फिजिकली हैंडीकैप्ड) के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही देना होगा.एवं आवेदनकर्ता को शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा जैसे की Debit कार्ड ,नेटबैंकिंग , UPI के माध्यम से और ई – चालान के द्वारा भी पेमेंट कर सकते है

SBI PO पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 31.12.2020 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से स्तानक योग्यता होनी चाहिए

कुछ महत्वपूर्ण तारीख :-

आवेदन करने की प्रारभिंक तारीख 14 नवम्बर 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 दिसम्बर 2020
प्री एग्जाम कॉल लेटर दिसम्बर 2020
ऑनलाइन प्री एग्जाम डेट 31 दिसम्बर से 5 जनवरी 2021 तक
प्री एग्जाम रिजल्ट जनवरी 2021
मुख्य एग्जाम कॉल लेटर जनवरी 2021
ऑनलाइन मुख्य एग्जाम डेट 29 जनवरी 2021
मुख्य एग्जाम रिजल्ट डेट फ़रवरी 2021
इंटरव्यू डेट फ़रवरी / मार्च 2021
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम डेट 19 दिसम्बर 2020

SBI PO में सिलेक्शन तीन चयन प्रकिया के माध्यम से किया जायेगा. जिसमे पहली चयन प्रक्रिया प्रारम्भिक परीक्षा होगी और दुसरी चयन प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा होगी इसके बाद तीसरी चयन प्रक्रिया में इन्टरव्यू या समूह अभ्यास (Group Exercises) होगा इन सभी सिलेक्शन प्रोसेस को पूरा करना होगा.

bank SBI PO का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :-

SBI PO में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर ने के बाद दो सेक्सन दिखाई देंगे जिनमे एक में नये रजिस्ट्रेशन कर सकते है और साथ ही में लॉग इन का बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है इसके साथ ही में SBI PO फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है अधिक जानकरी के लिए इस OFFICIAL NOTIFICATION को देख सकते है

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Bank SBI PO का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

SBI PO में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर ने के बाद दो सेक्सन दिखाई देंगे जिनमे एक में नये रजिस्ट्रेशन कर सकते है और साथ ही में लॉग इन का बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है

How to Apply Bank SBI PO Online

To apply in SBI PO, the applicant will first see two sections after clicking on the official website, in which new registration can be done in one, as well as the box of login will appear in which you can login with your registration number and password. can do

2 thoughts on “SBI में नोकरी का सुनहरा अवसर || Golden Job Opportunity in SBI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *