Good News For Pensioners, पेंशन धारक अब घर बेठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते है
Pensioners… जीवन प्रमाण पत्र जमा करने वालो के लिए अच्छी खबर है अगर आप के घर में भी किसी भी व्यक्ति का आप जीवित प्रमाण पत्र बैंक में हर साल जमा कराते हो तो अब आप को बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है हर साल हर Pensioners व्यक्ति को अपना जिन्दा होने का सबूत बैंक में जमा कराना होता है उसके बाद ही उसकी हर साल पेंशन चालू रहती है अगर कोई व्यक्ति नही कराता है तो उसको अगले साल की Pensioners नही मिलेगी
क्या होता है जीवन प्रमाण पत्र…
जीवन प्रमाण पत्र व्यक्ति के जिन्दा होने का सबूत होता है और उस व्यक्ति की पेंशल चालू रखने के लिए अपनी बैंक में, डाकघर, या वित्तीय संस्थान में जमा कराना होता है ये जीवित प्रमाण पत्र पेंशल धारी 1 अक्टूम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक life certificate जमा करा सकते है अन्य सभी Pensioners को 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जमा करना होगा
अगर आप अपनी बैंक में नही जाना चाहते है तो आप घर बेठे बेठे भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते है Pensioners
- है public sector के 12 बैंकों में इस service के जरिये digital life certificate जमा कराया जा सकता है
- door step banking service 3 तरह से जमा करा सकते है.. (1) com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login पर जाकर (२) ‘Doorstep Banking’ Mobile Application के जरिये (3) टोल फ्री नंबर 18001213721 ya 18001037188 पर कॉल करके करके सकते है
- service book करने के बाद एक एजेंट Appointment में तय की गई तारिक पर आप के घर आएगा और आप के जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल तरीके से Online कर देगा इसमे ध्यान ये रखे की बैंक इसके लिए आप से शुल्क ले सकता है
- Indian Banks State Bank of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), Bank of Baroda, Bank of India, Canara Bank, Bank of Maharashtra, Central Bank of India, Indian Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank, UCO Bank and Union Bank of India bank सभी ये सुविधा दे रहे है Pensioners
- post office ने postman के माध्यम से digital life certificate जमा करने के लिए doorstep service november 2020 में शुरू की थी
- यह Service post office ने India Post Payments Bank (IPPB) और Electronics व सुचना प्रोधोगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर शुरू की है
- digital life certificate जमा करने के लिए अगर आप India Post Payments Bank (IPPB) के द्वारा doorstep service का फायदा के सकते हो
- यह service IPPB और Non-IPPB customers के लिए उपलब्ध है
- और अगर आप इस Service का लाभ लेना चाहते है तो आप को आप के पास की post office में जाना होगा
- इस के लिए आप को आवेदन करने के लिए Postman/Rural Dak Sevak Ghar से life certificate लेकर जाये Pensioners
ये भी जाने
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे
THANKS FOR VISIT….