Google Pay

Google Pay में नए फीचर // Paying With Google Pay Will Be Easy

Spread the love

googla pay se pement karana hoga aasaan

google-pay भारत में ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बढ़ रही है धीरे-धीरे सभी लोग डिजिटल होते जा रहे हैं, ऑनलाइन पेमेंट से जो लोग छोटे-छोटे काम के लिए घंटो लाइन में लगे रहते थे उनके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत अच्छा हो गया है जिन लोगों को छोटे छोटे काम के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था उन लोगों के लिए वही काम डिजिटल पेमेंट में सेकंडो में हो जाता है

आपको बता दें कि RBI समय-समय पर डिजिटल पेमेंट के सिस्टम में बदलाव करती रहती है किससे ऑनलाइन होने वाला ट्रांजेक्शन सुरक्षित रह सके

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों पर ऑनलाइन पेमेंट करने वाला Google Pay 1 जनवरी 2022 से अपने पेमेंट सिस्टम में नया अपडेट लेकर आया है जिससे Google Pay के कस्टमर को पेमेंट करने में और ज्यादा आसानी होगी

Google Pay
Google Pay

1 जनवरी से Google Pay के किसी भी कस्टमर के कॉल डिटेल को सेव नहीं करेगा जबकि इससे पहले Google Pay अपनी कस्टमर की डिटेल को सेव करता था जैसे = Card Expiry Date, Card Number, अब नया अपडेट आने के बाद Google Pay के कस्टमर को पेमेंट करते समय अपने कार्ड की डिटेल को डालना होगा

RBI के अनुसार Google Pay में यह अपडेट करने के बाद यह माना जाता है कि अब Google Pay के कस्टमर की डिटेल सेव नहीं होने के कारण कस्टमर के साथ होने वाले फ्रॉड में कुछ कमी आएगी जिससे उस ग्राहक का अकाउंट सेफ रहेगा

Google Pay के इस बदलाव के बाद सभी कस्टमर को पेमेंट करते समय अपने कार्ड की डिटेल डालनी होगी और एक बार पेमेंट करने के बाद दोबारा पेमेंट करने के लिए फिर से कार्ड की सारी डालनी होगी Google Pay का यह नियम 1 जनवरी 2022 के बाद लागू हुई है

Google Pay मै जो नई features Add होंगे उसके बाद गूगल पे में पेमेंट करना और आसान हो जाएगा

Google Pay
Google Pay

(1) Bill Split का Feature

Google Pay में यह नया feature ऐड हो जाने के बाद आप एक साथ कई कांटेक्ट नंबर पर भी पैसे भेज पाएंगे यह नया feature ग्रुप पेमेंट की तरह ही काम करेगा

माना कि आप और आपके 3 दोस्तों ने एक साथ होटल में खाना खाया और अब आपको पेमेंट करना है तो आप अपने गूगल पे मैं अमाउंट लगाकर उसके आगे कांटेक्ट में अपने दोस्तों को ऐड कर दोगे तो गूगल पे का यह सिस्टम आपके अमाउंट को चार भागों में डिवाइड कर देगा

Covid-19 की तीसरी लहर में सरकार दे रही है 5000, क्या है सच

कैसे करे googal pay से पेमेंट

  • सबसे पहले आप को googal पे को ऑपन करना है
  • अब आपको गूगल पे मैं सबसे पहले अमाउंट डालना होगा
  • अमाउंट डाल कर आप को Next ऑप्शन में उन तीनों लोगों का नाम चुनना है
  • नाम सुनने के बाद आपको गूगल पर के पिन नंबर डालना है

( 2 ) Speech to Text का Feature

गूगल pay का ये Feature आने के बाद गूगल पे से पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है इस अपडेट से पहले किसी को भी पेमेंट करने के लिए उसकी UPI ID या मोबाइल नंबर या फिर उसके अकाउंट नंबर डालने होते थे लेकिन इस पिक्चर के आने के बाद आप बोलकर भी अकाउंट नंबर फीड कर सकेगे, गूगल पर के कस्टमर को सिर्फ अपनी भाषा को चुनना है और उस चुनी हुई भाषा में ही बोलना है

( 3 ) My Shop( माई शॉप )

यह Feature add करने का गूगल पे का यह मकसद है कि छोटे-छोटे दुकानों के ग्राहकों को जोड़कर अपने बिजनेस को अधिक बढ़ावा देना जिससे छोटी दुकानों से लेकर बड़े बड़े मॉल तक सभी लोग फिजिकल पैसे ना लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को ज्यादा महत्व देंगे और साथ ही हर दुकानदार को अपनी पेमेंट को भी ट्रैक कर पाएंगे

Google Pay, Phone pay, Paytm Send money Without Internet

(4) Google Pay में विजा कार्ड के साथ-साथ मास्टर कार्ड को भी सेव करने का ऑफ़सन आ गया है

  • सबसे पहले आप को अपने googal pay को ऑपन करना है
  • अब आप को ऊपर की तरह प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना है
  • यहा पर आप को दो ऑफ़सन दिखाई देंगे एक बैंक एकाउंट और दूसरा pay बिजनिस डेबिट/क्रेडिट र्काड का है
  • इसमे आप को pay बिजनिस डेबिट /क्रेडिट के ऑफ़सन पर क्लिक करना है
  • अब आप को यहाँ पर proceed पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको आपके कार्ड के नंबर डालने हैं उसके बाद Continue पर क्लिक करना है
  • अब आगे यहां पर आपसे कुछ टर्म और कन्डीशन मांगेगा उसको allow कर दो अब आगे की तरफ आपसे नीचे की तरफ Accept and continue का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने जो नई स्क्रीन ओपन हो रही हैउसमे Screen Lock Will Be Used For Google Pay उसमें नीचे की तरफ Ok का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर दो
  • अब यहां पर आपसे आपके फोन के पासवर्ड मांगेगा उसके बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह टीपी यहां पर इंटर करना है

और बस अब आपका card visa card की तरह ही master card भी गूगल पर में काम करेगा

ये भी जाने

ATM से पैसे निकालते समय अकाउंट से कट जाये और पैसे ना मिले तो

RBI ने IMPS को लेकर किया बदलाव,अब 5 लाख तक ट्रांजेक्शन होगा

Google Customer Care Fraud, कस्टमर केयर फ्रोड जाने कैसे बचे

How to Close the Credit Card | क्रेडिटकार्ड को बंद कैसे करे

बेंकिग फ्रॉड से कैसे बचे, किन किन तरीको से हो रहा है फ्रॉड

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *