How To Increase Cibil Score

How To Increase Cibil Score // अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए

Spread the love

How to increase cibil score

आपकी सैलरी भी अच्छी है, सैलरी आती भी समय पर है, और आपके अकाउंट में बचत भी है फिर भी बैंक आपको लोन नहीं दे रहा है क्यों क्योंकि आपका सिविल इसको डाउन है तो आइए जानते हैं सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बाते..

जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहली चीज जो देखी जाती है वह है सिबिल स्कोर। दरअसल, लोन के लिए सिबिल स्कोर सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर है, जो यह तय करता है कि लोन मिलेगा या नहीं। साथ ही, यह CIBIL Score उस लोन की ब्याज दर को प्रभावित करता है। How To Increase Cibil Score

How To Increase Cibil Score
Cibil Score

क्या होता है सिविल स्कोर….

आपको बता दें कि क्रेडिट स्कोर को ही सिविल स्कोर कहा जाता है इसकी गणना तीन अंको में की जाती है जो कि 300 से लेकर 900 के बीच में होती है How To Increase Cibil Score

सिविल स्कोर में बैंक ये चेक करता है कि आप किसी प्रकार का लोन समय पर चुका रहे हैं या नहीं, इस पर आप का 30% सिविल स्कोर तैयार होता है साथ ही सिक्योर या अनसिक्योर्ड लोन पर 25% सिविल स्कोर बनता है

कितने सिविल स्कोर पर दिया जाता है लोन

How To Increase Cibil Score सिविल स्कोर तीन अंको की एक संख्या होती है जो 300 से लेकर 900 तक होती है आपको बता दें कि 300 से लेकर 650 तक अगर आपका सिविल स्कोर है तो आपका सिविल स्कोर कम है अगर 700 से लेकर 900 तक आपका सिविल स्कोर है तो आपका सिविल स्कोर अच्छा है


आपकी बैंक या कोई भी कंपनी आप को लोन देने से पहले आपकी सिविल स्कोर को चेक करता है आपको बता दें कि अगर आपका सिविल स्कोर 900 के करीबन है तो आपको लोन लेने में आसानी होगी

How To Increase Cibil Score

और अगर आपका सिविल स्कोर 300 के लगभग है तो आप लोन नहीं ले पाएंगे सिविल स्कोर 300 से लेकर 600 तक डाउन माना जाता है और 750 तक का सिविल स्कोर ठीक-ठाक माना जाता है और अगर आपका सिबिल स्कोर 900 है तो आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी

Personal Loan क्या है, पर्सनल लोन के प्रकार, योग्यता, शर्ते

इसके आधार पर आपकी क्रेडिट पात्रता का आकलन किया जाता है यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आपकी सिविल रिपोर्ट में पाए गए विरोध को ध्यान में रखने के बाद प्राप्त किया जाता है जोकि सिविल द्वारा रिकॉर्ड के रूप में रखा जाता है

पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

,
How To Increase Cibil Score पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम हमारा सिविल स्कोर 750 के ऊपर होना चाहिए और अगर 750 से आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आप बेहतरीन पर्सनल लोन का लाभ ले सकते हैं और अगर आप का सिविल स्कोर 750 से कम है तो कोई भी फाइनेंस कंपनी या बैंक आपको फाइनेंस लाभ देने से मना कर सकता है

SBI YONO Insta Pai क्या है, YONO Insta Pai को चालू कैसे करे

हम अपना अच्छा सिविल स्कोर कैसे बना सकते हैं

  • अपने सिविल स्कोर को अच्छा बनाने लिए लोन की किस्त को समय पर जमा कराएं,
  • अपने क्रेडिट कार्ड को सावधानीपूर्वक काम में ले
  • भुगतान रिमाइंडर सेट करें और लिमिट में प्रयोग करें और साथ ही लोन लेने की अवधि लंबे समय के साथ सावधानीपूर्वक ले

How to Close the Credit Card | क्रेडिटकार्ड को बंद कैसे करे

अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए // बनाएं


जब तक आप को लोन की जरूरत ना हो तब तक लोन लेने से बचें, अपने सभी EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय-समय पर करते रहे अपनी EMI और क्रेडिट कार्ड के भुगतान की किस्त को कभी भी ड्यू ना होने दें लोन लेते समय सावधान रहें लोन के भुगतान के लिए हमेशा उचित प्लान बनाएं

Credit Card क्या है | क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे

सिबिल स्कोर सही रखने के उपाय

  • क्रेडिट कार्ड की किस्त को समय पर जमा करते रहे
  • लोन बकाया को समय पर जमा कराये
  • क्रेडिट स्कोर में कोई गलतिया है तो उन्हें ठीक कराये
  • क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को समय पर जमा करवाएं
  • क्रेडिट कार्ड की सिविल को खराब न होने दें
  • साल भर में अपने क्रेडिट कार्ड के स्कोर को चेक करते रहें

ये भी जाने…

RBI ने ऑफलाइन भुगतान के लिए नया प्लेटफोर्म जारी कर दिया है

ATM से पैसे निकालते समय अकाउंट से कट जाये और पैसे ना मिले तो

Personal Loan क्या है, पर्सनल लोन के प्रकार, योग्यता, शर्ते

SBI YONO Insta Pai क्या है, YONO Insta Pai को चालू कैसे करे

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *