iPhone 12 or 12 Pro की कुछ खास जानकारी | special information
अमेरिका की महशूर कम्पनी Apple ने भारत में 30 अक्टूबर 2020 को iPhone 12 और 12 pro को लौंच किया है और iPhone 12 Pro Max और 12 Mini को 13 नवम्बर को लौंच करेगी जबकि इन फ़ोन को 6 नवम्बर से ही Pre – Order कर सकते है

क्या खास है iPhone 12 or 12 Pro की सीरीज में
Apple कम्पनी ने12 और 12 Mini को सफ़ेद , काले ,नीले ,ग्रीन और लाल कलर में पेश किया है वही 12 Pro और Pro Max को चार कलर में Graphite , Pacific Blue , Gold और Silver कलर दिया गया है इसके साथ ही में यह फ़ोन 5G नेटवर्क को भी स्पोर्ट करेगा.
Tesla Smart Phone कैसा होगा | Tesla Mobile जो दुनिया बदलेगा
12 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही 12 Mini में 5.4 सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और 12 Pro में 6.1 और 12 Max Pro में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है

iPhone 12 सिरीज के सभी फोन में A14 बायोनिक चिप ट्रांजिस्टर दिया गया है जो एक स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल चिप होता है जो की पांच नैनोमीटर ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है 12 में कैमरा सिस्टम को और बेहतर बनाया गया है जिसे फोटोग्राफर का भी कहा जा सकता है
साथ ही में इस फोन में मेगसेफ चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है 12 मोबाइल सिरीज में सभी फोन डॉल्बी विजन और HDR 10 भी स्पोर्ट करता है कंपनी का मानना है की के सभी मोबाइल फ़ोन में 12 Mini सबसे हल्का और सबसे छोटा फोन होगा.
Apple iPhone 12
को स्टेनलेस स्टील बिल्ड क्वालिटी दी गई है और साथ ही में इसमें नया पेसिफिक ब्लू जोड़ा गया है इस में 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए है जिसमे वाइड , अल्ट्रा – वाइड और टेलीफोटो सेंसर साथ में आयेंगे एवं 12 Pro में पहली बार 10 Bit HDR विडियो रिकार्डिंग का फीचर भी दिया गया है इसके साथ ही 4k 60fps डॉल्बी विजन के साथ फुटेज कैप्चर कर सकेगा

क्या होगी कीमत …
Apple12 64GB – Rs. 79,900 , 128GB – 84,900 , 256GB – 94,900 रूपये है वही 12 Mini की कीमत 64GB – Rs. 69,900 , 128GB – 74,900 , 256GB – 84,900 रूपये है और 12 Pro की कीमत 128GB – 1,19,900 , 256GB – 1,29,900 , 512 – 1,49,900 रूपये है वही 12 Pro Max की कीमत 128GB – 1,29,900 , 256GB – 1,39,900 , 512 – 1,59,900 रूपये है
Apple iPhone | Rate(64GB) | Rate(128GB | Rate(256GB | Rate(512GB |
---|---|---|---|---|
iPhone 12 | 79,900 | 84,900 | 94,900 | —- |
iPhone 12 Mini | 69,900 | 74,900 | 84,900 | —- |
iPhone 12 Pro | —– | 1,19,900 | 1,29,900 | 1,49,900 |
12 Pro Max | —- | 1,29,900 | 1,39,900 | 1,59,900 |
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
iPhone 12 or 12 Pro
America’s famous company Apple has launched iPhone 12 and 12 pro in India on 30 October 2020 and will launch iPhone 12 Pro Max and 12 Mini on 13 November
क्या खास है iPhone 12 or 12 Pro की सीरीज में
Apple कम्पनी ने12 और 12 Mini को सफ़ेद , काले ,नीले ,ग्रीन और लाल कलर में पेश किया है वही 12 Pro और Pro Max को चार कलर में Graphite , Pacific Blue , Gold और Silver कलर दिया गया है इसके साथ ही में यह फ़ोन 5G नेटवर्क को भी स्पोर्ट करेगा