Jandhan Account kya hai || जनधन खातो के फायदे || जनधन खातो कैसे खोले

Spread the love

Jandhan Account … प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को आरम्भ किया गया था प्रधानमंत्री जन धन योजना मोदी सरकार की सभी बड़ी योजनाओ में से एक है इस योजना को अभी तक 6 साल पुरे हो चुके है और यह योजना अभी तक बहुत अच्छी साबित हुई है

 Jandhan Account
Jandhan Account

Jandhan Account || जनधन खाता क्या होता है

जन धन खाता का अर्थ है उन लोगो को बैंकिंग से जोड़ना है जो अभी इससे बाहर है जो यह नहीं जानते की बैंक से क्या- क्या फायदे होते है एवं पुरे देश को डिजीटल बनाना है

प्रधानमंत्री के द्वारा कमजोर एवं आर्थिक वर्गो के लोगो को जोड़ने के लिए जन धन खाता योजना को 28 अगस्त 2014 को शरू की गई इस योजना में सभी खाता धारकों को निशुल्क मोबाइल बैंकिग दी जाती है

प्रधानमंत्री जन धन योजना का उदेश्य कमजोर वर्गों एवं कम आय वाले वर्गो को वितीय सहायता प्रदान करना है जेसे की आवस्यकता आधारित ऋण उपलब्ध , पेंशन एवं बीमा उपलब्ध सुनिच्चित करना है.

 Jandhan Account
Jandhan Account

Jandhan Account खाता कहा खोले ?

इन जन धन खाता अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर खुलवा सकते है या फिर आप अपने आस – पास के बैंक मित्र ( मिनी बैंक ) में जाकर खुलवा सकते है

Jandhan Account || जन धन खाता खोलने के लिय जरुरी दस्तावेज़

Jandhan Account खोलने के लिए आधार कार्ड ,पेन कार्ड, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र आदि के द्वारा खाता खोल सकते है

 Jandhan Account
Jandhan Account

प्रधानमंत्री जनधन खातो के फायदे

  • खाता धारकों लो निशुल्क मोबाइल बैंकिग दी जाती है
  • इन खातो में मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी नही होता है
  • जनधन खातो में दुर्घटना बीमा 2 लाख तक निशुल्क किया जाता है
  • jandhan account से खाताधारक आसानी से पेंशन एवं बीमा का लाभ उठा सकता है
  • प्रधानमंत्री जन धन खाता धारक अपने खाते से 10,000 का ओवर ड्राफ्ट कर सकता है मतलब की अपने खाते में रुपये नही होने पर भी वह खाते से रूपए निकाल सकता है यह ओवर ड्राफ्ट छ: महीने के बाद खातो के संतोष जनक लेन – देन के बाद मिलता है
  • एसे जन धन खातो में 30 000 का बीमा होता है जो आपके निधन के बाद आपके खाते में जो नॉमिनी है उसको इस बीमा का लाभ मिलेगा
  • प्रधानमंत्री जन धन खातो से पुरे भारत देश में आसानी से लेन – देन किया जा सकता है
  • जनधन खाता में जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दिया जाता है
  • प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के बाद रूपए डेबिट कार्ड ( ATM) दिया जाता है जिससे ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है
  • 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गये खाते के लिए रूपए कार्ड पर निशुल्क आकस्मिक बीमा कवर दिया जाता है

यह भी जाने 👇👇👇👇

Google Customer Care Fraud, कस्टमर केयर फ्रोड जाने कैसे बचे

व्यापारी ठगी से कैसे बचें How to Avoid Merchant Fraud’s

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे 

Jandhan Account kya hai

जन धन खाता का अर्थ है उन लोगो को बैंकिंग से जोड़ना है जो अभी इससे बाहर है जो यह नहीं जानते की बैंक से क्या- क्या फायदे होते है एवं पुरे देश को डिजीटल बनाना है

Benefits of Prime Minister Jan Dhan Accounts

There is no minimum balance to be kept in these khoto, from these we can take advantage of all the schemes of the government.

Documents required to open Jan Dhan account

Account can be opened by using Aadhar Card, PAN Card, Passport, Driving License, Identity Card etc

जनधन खाता 2022

प्रधानमंत्री जन धन योजना का उदेश्य कमजोर वर्गों एवं कम आय वाले वर्गो को वितीय सहायता प्रदान करना है जेसे की आवस्यकता आधारित ऋण उपलब्ध , पेंशन एवं बीमा उपलब्ध सुनिच्चित करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *