Kisan Samman Nidhi Scheme || किसान सम्मान निधी की 6वी क़िस्त आ गई
Kisan Samman Nidhi रविवार 09 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 6वी क़िस्त जारी कर दी. इस योजना के अंतर्गत देश के करोडो किसानो को साल में 6000 रुपये मिलते है जो तीन अलग अलग किस्तों में दिए जाते है Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी ने छटी क़िस्त की रासी 17100 करोड़ रुपये एक साथ जारी करे है रविवार को pm ने एक प्रोग्राम में इसको जारी किया . अब यह रासी करोडो किसानो के खातो में पहुच चुकी है PM नरेन्द्र मोदी ने यह रासी 8.55 करोड़ किसानो के लिए यह रासी जारी करी थी.
दिसम्बर 2018 में सुरु की गई इस योजना योजना के तहत प्रत्येक किसान को साल में तीन किस्तों के साथ 6000 की रासी दी जाती है इस प्रकार सुरु से ही रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानो को अब तक 6 किस्तों के साथ 12000 की रासी मिल चुकी है
Fire Fighting Fquipment आग बुझाने का सिलेंडर कैसे ख़रीदे
अब तक Kisan Samman Nidhi के तहत मिली कुल किस्तों की रासी
- Kisan Samman Nidhi योजना की पहली क़िस्त – फ़रवरी 2019
- योजना की पहली क़िस्त – 2 अप्रेल 2019
- इस योजना की पहली क़िस्त – अगस्त 2019
- इसकी योजना की पहली क़िस्त – जनवरी 2020
- किसान सम्मान निधि योजना की पहली क़िस्त – अप्रेल 2020
- पहली क़िस्त – अगस्त 2020
Kisan Samman Nidhi योजना को केसे चेक करे
PM Kisan Samman Nidhi योजना 2020 की लिस्ट को pmkisan.gov.in पर जाकर देख सकते हो
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है और इस वेबसाइड के दाई ओर डैशबोर्ड पर Beneficiry Stutas पर क्लिक करना है
- अब जो न्यू पेज खुलेगा उस में आधार कार्ड के नम्बर डालने होंगे और Get Date पर क्लिक करना है इसके बाद उस किसान की सारी जानकारी ओपन हो जाएगी
अब उस लिस्ट में सारा डाटा आ जायेगा, जिसमे किसान के आधार कार्ड के लास्ट के चार अक्षर. मोबाइल व अकाउंट के लास्ट के चार अक्षर के साथ रजिस्ट्रेसन संख्कीया व रजिस्ट्रेसन तारीख आदि जानकारी मिल जाएगी इसी के साथ निचे pm किसान निधि योजना में मिली रासी की किस्तों की जानकारी भी मिल जायेगी. अधिक जानकारी के लिए आप विडियो देख सकते हो
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो