kyc

क्या होती है,बैंक KYC अगर बैंक डोकोमेंट ले तो ना करे इंकार

Spread the love

KYC का मतलब होता है की किसी व्यक्ति की पहचान करने से है KYC का पूरा नाम/फुल फॉर्म होता है Know Your Customer जिसे हिंदी में कहा जाता है ग्राहक की पहचान करना एवं kyc के द्वारा ग्राहक की पूरी जानकारी प्राप्त करने से है इतना ही नहीं हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहक की Kyc करवाई जाती है

किसी भी प्रकार के बैंकिंग और वित्तीय कार्य के लिए बैंक के द्वारा और वित्तीय क्षेत्र में KYC को माँगा जाता है बिना KYC के किसी बैंक में अकाउंट खुलवाने में कई प्रकार की समस्या भी आती है बिना KYC के कई प्रकार के कार्य नहीं किये जा सकते है जैसे की बैंक में खाता खुलवाना , म्यूचुअल फंड में निवेश करने में आदि.

कहा – कहा जरुरत पड़ती है KYC

kyc
kyc

KYC की जरुरत आम तौर बैंक में खाता खुलवाने के लिए , म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिय , बैंक लॉकर्स लेने के लिए और आपकी पुरानी कम्पनी की पीएफ राशी लेने किए लिए इनके अलावा वित्तीय लेन -देन करने में , सिम कार्ड को खरीदते समय में भी केवाईसी की जरुरत पड़ती है

Latest News

PPO Number खो जाये तो क्या करे | how to back pensioner PPO KYC

KYC में कौन कौन से डॉक्यूमेंट आते है / किन डॉक्यूमेंट से केवाईसी की जा सकती है

KYC करने के लिए आप आईडेंटिटी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ के साथ हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ आप कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट आदि लगा सकते है यह सभी केवाईसी डॉक्यूमेंट कहलाते है

क्यों जरुरी है KYC

आज के समय में कई प्रकार की धोखाधड़ी होती है और कई लोग ठग्गी के शिकार हो जाते है धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक और वित्तीय संस्थाओ के द्वारा KYC को महत्वपूर्ण किया गया है क्योंकि KYC के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है वह व्यक्ति स्वयं है या नहीं.. जिसे कई तरह के हो रही धोखाधड़ी को रोका जा सकता है

SBI बैंक अकाउंट में लेन-देन करते हुए भी क्यों बंद हो जाता है अकाउंट

SBI बैंक के कई खाताधारक ऐसे है जो हर दिन लेन – देन करते हुए भी अचानक से बैंक के द्वारा अकाउंट को बंद कर दिया जाता है और नहीं अकाउंट बंद होने का कारण का पता लग पाता है बैंक के जाने के बाद बताया जाता है

की KYC अपडेट नहीं होने के कारण आपका खाता बंद कर दिया गया है KYC को अपडेट कराने के बाद में आपके अकाउंट को फिर से चालू कर दिया जाता है

KYC

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

what is bank kyc

KYC का मतलब होता है की किसी व्यक्ति की पहचान करने से है केवाईसी का पूरा नाम/फुल फॉर्म होता है Know Your Customer जिसे हिंदी में कहा जाता है ग्राहक की पहचान करना एवं kyc के द्वारा ग्राहक की पूरी जानकारी प्राप्त करने से है इतना ही नहीं हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहक की Kyc करवाई जाती है

Bank KYC me kaun kaun se documents chahiye

केवाईसी करने के लिए आप आईडेंटिटी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ के साथ हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ आप कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , आदि लगा सकते है

कितने दिनों तक बैंक में kyc अपडेट नही करने पर अकाउंट बंद हो जाता है

आप को बता दे की बैंक अपने ग्राहक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हर साल kyc अपडेट करने के किये बोलता है और नही करने पर उसका अकाउंट बैंक हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *