LIC new policy | भारतीय जीवन बीमा निगम की नई पॉलिसी
LIC new policy भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा समय – समय पर लोगो की जरुरत के अनुसार पॉलिसी लौंच करती रहती है LIC के द्वारा बच्चों के लिए न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी को लौंच किया गया है
LIC new policy
LIC new policy चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी में निवेश करने वाले ग्राहक को कई फायदे दिए जायेंगे आज के समय में माता – पिता को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कई तरह की चिंता होती रहती है
व्यापारी ठगी से कैसे बचें How to Avoid Merchant Fraud’s
जैसे की बच्चों की शिक्षा , शादी आदि के लिए माता – पिता के द्वारा कई प्रकार की योजनओं में रूपये निवेश करते है इसी लिए LIC के द्वारा न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक पॉलिसी को लौंच किया गया है
क्या है न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक पॉलिसी
LIC new policy चिल्ड्रन्स मनी बैक में 0 वर्ष से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए बीमा करवा सकते है इस बीमा में न्यूनतम बीमा राशी 10 हजार रूपये तक है और अधिकतम बीमा राशी को कोई भी सीमा नहीं है LIC की इस पॉलिसी की अवधि 25 साल तक होती है इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक की उम्र 18 ,20 और 22 साल की उम्र पूरी होने के बाद मनी बैक की राशी मिलती है
इस के साथ ही में मैच्योरिटी लाभ में पॉलिसी धारक को बीमा राशी का बचा हुवा 40 फीसदी बोनस के साथ में दिया जायेगा अगर बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर एवं पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर कई भी बोनस नहीं दिया जायेगा
. एवं पॉलिसीधारक की पॉलिसी की अवधि के बिच में मृत्यु हो जाये तो उस स्तिथि में बीमा राशी की अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है डेथ बेनिफिट में कुल प्रीमियम राशी का 105 फीसदी से कम नहीं होगा
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो