LPG गैस सिलेंडर के नये नियम || New Rules Of LPG Gas Cylinder

Spread the love

LPG Gas

LPG Gas
LPG Gas

LPG Gas 1 नवम्बर 2020 से LPG गैस सिलेंडर के नियमों में बदलाव किये जा रहे है इन नियमों में गैस सिलेंडर की डिलीवरी सिस्टम के साथ – साथ LPG Gas सिलेंडर की कीमतों को भी शामिल किया गया है नये नियम के तहत OTP दिखाकर ही दिया जायेगा LPG Gas OTP नही आने पर नही दिया जागेगा LPG Gas.

LPG Gas सिलेंडर लेने के लिए देना होगा OTP

1 नवम्बर 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर के कुछ नियम पूरी तरह से बदल जायेंगे नये नियमो के आधार पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ता को बिना OTP बताये नही मिलेगा, हा आपको बता दे की यह सुविधा फ़िलहाल महानगरो में ही लागु की जायेगी जिसे बाद में धीरे -धीरे पुरे देश में लागु कर दिया जायेगा

PPO Number खो जाये तो क्या करे | how to back pensioner PPO

इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग करने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट भी करना होगा इसके बाद आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको गैस सिलेंडर के डिलीवरी लेते समय देना होगा OTP बताने के बाद ही आपको डिलीवरी दी जायेगी

अगर आपके मोबाइल नंबर LPG Gas एजेंसी में रजिस्टर्ड नही है तो जल्दी से जल्दी मोबाइल नंबर अपडेट करा ले या मोबाइल नंबर गलत है तो उस को भी सही करा ले मोबाइल नंबर गलत होने के कारण गैस सिलेंडर की डिलीवरी लेते समय आपको समस्या आ सकती है

ऑयल कम्पनी की तरफ से सभी LPG ग्राहक को यह सलाह दी गई है की वो अपना नाम , पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा ले हालाँकि यह नियम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए लागु नहीं होने वाला है..

1 नवम्बर 2020 से

LPG Gas सिलेंडरो की नई कीमते तय होगी, LPG की कीमतों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है और राहत भी मिल सकती है अक्टूबर महीने में ऑयल कम्पनी के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडरो में बढोत्तरी की थी

बुकिंग नंबर बदल जायेंगे..

 Indane (इंडेन) ने अपना बुकिंग नंबर को बदल दिया है इन्डियन ऑयल ने बताया है की पहले अलग अलग सर्किल के अलग नंबर होते थे अब सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया गया है अब देश के सभी इंडेन ग्राहक को एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए 7718955555 पर काल या एसएमएस भेजना होगा…

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

New Rules Of LPG Gas Cylinder

LPG Gas Changes are being made in the rules of LPG gas cylinders from November 1, 2020, in these rules, along with the delivery system of gas cylinders, the prices of LPG gas cylinders have also been included, under the new rule, LPG will be given only by showing OTP. Gas will not be given if OTP is not received

LPG गैस सलेंडर की नई कीमते क्या है

PG Gas सिलेंडरो की नई कीमते तय होगी, LPG की कीमतों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है और राहत भी मिल सकती है अक्टूबर महीने में ऑयल कम्पनी के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडरो में बढोत्तरी की थी

LPG Gas सिलेंडर लेने के लिए देना होगा OTP

1 नवम्बर 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर के कुछ नियम पूरी तरह से बदल जायेंगे नये नियमो के आधार पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ता को बिना OTP बताये नही मिलेगा

2 thoughts on “LPG गैस सिलेंडर के नये नियम || New Rules Of LPG Gas Cylinder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *