New Policy Is Education

New Policy Is Education || नई शिक्षा निति क्या है

Spread the love

New Policy Is Education, एक पोलिसी डोक्युमेंट है जिसमें सरकार का आने वाले दिनों में शिक्षा को लेकर विजन क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी है जो नीति देश की दशा व दिशा दोनों तय करती है उसका नया स्वरूप 34 साल बाद आया है, जानकारों की माने 10 से 15 साल बाद New Policy Is Education बनाने की जरूरत है ज्ञात हो की आजादी के बाद ये देश की तीसरी शिक्षा निति है

New Policy Is Education
New Policy Is Education

पहली बार शिक्षा निति 1968 में लागु हुई थी, जिसमे कहा गया था की हर 5 साल से इसका रिव्यू होगा लेकिन उसके बाद 1986 तक कुछ नहीं हुआ फिर इसी साल दूसरी शिक्षा निति बनाई गई जिसका रिव्यू 1992 में किया गया. तो इस तरह तकनिकी तोर पर यह तीसरी शिक्षा निति है

New Policy Is Education || क्या है नई शिक्षा नीति…. 5+3+3+4

New Policy Is Education के साथ ही जो पहले 10+2 की परंपरा थी वो अब ख़त्म हो जायेगी, अब उसकी जगह 5+3+3+4 को लागु किया जायेगा . अब स्कूली शिक्षा को 3 – 8 , 8 – 11, 11 – 14 , 14 – 18 की उम्र के बच्चो में विभाजित कर दिया गया है

5+3+3+4 में 5 का मतलब है तीन साल प्री स्कूल के और उसके बाद क्लास 1 और क्लास 2 . यानि अब प्ले स्कूल के 3 साल भी स्कूल की शिक्षा में जोड़ दिए जायेंगे. यानि अब बच्चे 6 की जगह 3 साल की उम्र में फॉर्मल स्कूल में जाने लगेंगे. यानि अब राइट टू एजुकेशन का विस्तार होगा जहा पहले 6 से 14 वर्ष के बचो के लिए ये लागु था अब 3 से 18 साल के बच्चो के लिए होगा इसमे खास बात ये है की ये सभी सरकारी व निति स्कूलो पर लागु होगा. इन 5 साल में बच्चो पर किताबो का बोझ कम किया जायेगा और खेल कूद व अन्य गतिविधियों से पढाई कराइ जायेगी

इसमे में पहले 3 का मतलब है = इसमें तीन वर्ष रखे गये है जिसमे क्लास 3 से 5 तक को रखा गया है इन साल में बच्चो को भविष्य के लिए तैयार किया जायेगा. इसी समय में विज्ञानं, गणित, सामाजिक विज्ञानं, कला जैसे विषय पढाये जायेंगे

दुसरे 3 का मतलब है =इसमे भी तीन वर्ष रखे गए है जिसमे क्लास 6 से 8 तक को रखा गया है इसको Middle Stage का दर्जा दिया गया है अब कक्षा 6 से ही वोकेशनल व इंटर्नशिप सुरु हो जायेंगे

4 का मतलब है = इसमे क्लास नवी से 12 तक को रखा गया है, इन चार साल में छात्रों में विषयो के प्रति गहरी समझ पैदा की जायेगी मतलब छात्रों की विश्लेषण क्षमता को बढाया जायेगा. कक्षा 10वी व 12वी की बोर्ड परीक्षा होगी लेकिन उसमे बदलाव किया जायेगा

Facebook ने अपना नाम क्यों बदला,

New Policy Is Education
New Policy Is Education

New Policy Is Education || नई शिक्षा नीति के कुछ मुख्य बिदु

  • शिक्षको के साथ साथ अभिभावकों को भी जागरूक करने पर जोर ..
  • नैतिकता व सवेधानिक मूल्य पाठ्यक्रम का मुख्य हिसा होगा
  • छात्रों को कला व विज्ञानं के बिच कोई कठिनाई नहीं होगी
  • वैचारिक समझ पर जोर दिया जायेगा
  • रचनात्मक व महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा मिलेगा
  • प्रत्येक छात्र की क्षमताओ को बढ़ावा दिया जायेगा
  • 2030 तक प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा सुनिश्चित की जायेगी.

मानव संसाधन मंत्रालय = शिक्षा मंत्रालय

मानव संसाधानमंत्रालय का नाम बदलकर अब शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है.अब HRD मंत्री को शिक्षा मंत्री कहा जायेगा . ज्ञात हो की आजादी से लेकर 1985 तक शिक्षा मंत्रालय ही हुआ करता था जिसको 1985 में सरकार ने नाम बदलकर मानव संसाधन कर दिया गया था . वैसे देखा जाये तो ये नाम गलत ही रखा गया था क्यों की कई संगठनो ने मानव को संसाधन कहने पर विरोध किया था

Google Customer Care Fraud, कस्टमर केयर फ्रोड जाने कैसे बचे

शिक्षा नीति 2020 समिति का गठन || New Policy Is Education

पिछली शिक्षा नीति तीन दसक पहले 1986 में आई थी इसलिए अब एक नई शिक्षा नीति की जरुरत थी जिसको पूरा करने के लिए 2015 में मानव ससाधन विकास मंत्रालय ने पूर्व केबिनेट सचिव T S R सुब्रमन्यम की अध्यक्षता में पाच सदस्य समिति का गठन. इसी समिति ने नई शिक्षा नीति का मशोदा पेश किया लेकिन किन्ही कारण से उसे सही नहीं माना गया और 2016 में अन्तरिक्ष वैज्ञानिक के किस्तुरिरगन की अध्यक्षता में फिर से एक नई समिति का गठन किया गया . इसी समिति ने शिक्षा नीति 2020 का मसोदा सरकार को सोपा था

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *