NPCI का नया नियम 2022 // आधार से पैसे निकालना हुआ मुश्किल
NPCI….क्या आप NPCI को जानते है, शायद ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका रोजाना एनपीसीआई से काम पड़ता है लेकिन फिर भी NPCIको नहीं जानते
हो सकता है आपने एनपीसीआई का नाम सुना हो या नहीं भी सुना हो पर आप में से बहुत से लोगों को पता होगा कि NPCI क्या है और यह क्या कार्य करता है और उसके कौन कौन से प्रोडक्ट है और उन प्रोडक्ट का क्या यूज होता है
क्या आप जानते हो👉👉 Facebook ने अपना नाम क्यों बदला // Fachaibook Ne Apana Naam Kyon Badala
NPCI ke Products
एनपीसीआई एक काफी बड़ी एक स्वतंत्र सस्था है जो पुरे अपने अधिन अनेक प्रोड़ेक्टो पर काम करती है जिनमे से मुख्य Products इस प्रकार है
- IPMS
- UPI
- BHIM
- RUPAY
- BHARAT BILL PAY
- USSD *99#
NPCI kya hai
NPCI का फुलफॉर्म National payment Corporation of india भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम, एनपीसीआई की शुरुआत 2008 में हुई थी यह ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करती है यह एक non-profit संस्था है जो देश में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट पेमेंट सिस्टम के संचालन का काम करती है एनपीसीआई के नीचे आइएमपीएस यूपीआई रुपए जैसे कई प्रोडक्ट काम करते हैं एनपीसीआई का मुख्य उद्देश्य देश की बैंकिंग सिस्टम को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करना है जिसमें रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट आसानी से इलेक्ट्रॉनिक और फिजिकल तरीके से हो सके
NPCI का नया नियम क्या है
NPCI का नया नियम एनपीसीआई अब एक नया नियम लेकर आ रही है यानी अब जो ग्राहक अपने आधार कार्ड से विड्रोल करता था वह प्रति 30 मिनट में एक ट्रांजैक्शन ही कर पाएगा अगर कोई ट्रांजैक्शन या थम स्केन फेल भी हो जाएगा तो भी दूसरी बार ट्राई करने के लिए 30 मिनट का समय लगेगा
एनपीसीआई ने ये नियम क्यों लागु किया
बैंकिंग में हो रही धोखाधड़ी और आधार विड्रोल से होने वाले फेल्ड ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए एनपीसीआई ने यह कदम उठाया है एनपीसीआई का मानना है की ऐसा करने से ग्राहकों को फेल्ड ट्रांजैक्शन की जो समस्या आती है वह कम हो जाएगी👇
यह भी जाने 👇👇
Credit Card kya hai || क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे
क्या होगा इस नियम का असर
यह नियम एक और जहां ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए लागू किया गया है वही दूसरी ओर ग्राहको के लिये एक नई समस्या लेकर आया है अगर किसी ग्राहक थम स्कैन एक बार में नहीं होता है तो उसे अब 30 मिनट तक इंतजार करना होगा और अगर दो बार मैं थम स्इकेन नहीं होता है तो उसे घंटों इंतजार करना होगा और ऐसा करना ग्राहकों के लिए संभव नहीं होगा
क्या आप जानते हो जगत मामा कोन था 👉 hhttps://santoshbugalia.com/jagat-mama/
Aadhar Card se kitna withdraw hota hai
सभी बैंको में अलग अलग होता है, ये Bank के सिस्टम पर आधारित है की किस बैंक ने कितना परमिशन दे रखा है
What is NPCI in Bank
National Payments Corporation of India (NPCI), an umbrella organization for operating retail payment and settlement systems in India