OFFLINE PAYMENT

RBI Issued Rules And Regulations For Offline Digital Transactions

Spread the love

offline digital transactions भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने ऑफलाइन भुगतान के लिए एक नया प्लेटफोर्म जारी किया, जिसमें प्रति लेनदेन 200 रुपये तक के ऑफ़लाइन भुगतान की अनुमति दी गई है, जो कि 2,000 रुपये की कुल सीमा के साथ उपलब्ध होगा.

Offline Digital Transactions
Offline Digital Transactions

यह Offline Digital Transactions मतलब एक ऐसा लेनदेन होगा जिसमें इंटरनेट या दूरसंचार कनेक्टिविटी की कोईआवश्यकता नहीं होगी, अब ऐसे दुर्गम या पहाड़ी क्षेत्रो में भी ऑनलाइन ट्राजेकशन किया जा सकेगा जहा इंटरनेट की पहुच बहुत कम या होती ही नहीं है

आरबीआई ने ऑफलाइन डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए जारी किए नियम और कानून

Offline Digital Transactions के तहत, भुगतान किसी भी चैनल या साधन जैसे कार्ड, वॉलेट और मोबाइल उपकरणों का उपयोग करके आमने-सामने किया जा सकता है, इन लेन-देन के लिए प्रमाणीकरण के लिए AFA की आवश्यकता नहीं होगी, भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार यह लेनदेन ऑफ़लाइन होगा फिर भी ग्राहक को इसकी जानकारी एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगी।

ऑफलाइन भुगतान मोड प्रतिक्रियाएं

रिजर्व बैंक ने बताया है की, Offline Digital Transactions से खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा। खासकर यह गांवों और कस्बों में। यह नई ऑफलाइन भुगतान प्लेटफोर्म व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है, RBI ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन भुगतान का इस्तेमाल ग्राहकों की अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा।

RBI द्वारा फ़िलहाल इसकी ONE TIME Payment की सीमा आधिकतम 200 रुपये ही रखी गई है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार के फ्रोड़ का भी सामना न करना पड़े वही इस वोलिट में धिकतम 2000 रुपये रखने की परमिशन दी गई है, इससे आम आदमी को छोटे छोटे भुगतान करने में काफी आसानी होगी… सब्जी, दूध, आदि

यह भी जाने ..👇👇

ATM से पैसे निकालते समय अकाउंट से कट जाये और पैसे ना मिले तो

Personal Loan क्या है, पर्सनल लोन के प्रकार, योग्यता, शर्ते

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *