Pan Card || पैन कार्ड बनाये घर बैठे 2 मिन्ट में वो भी फ्री || Pan Card Kaise Banaaye
Pan Card बैंक मे खाता खुलवाना हो, बड़ा लेन देन करना हो या फिर अन्य किसी कारण के लिये के लिये पेन कार्ड की जरुरत होती है, कई बार ऐसा होता है की तुरन्त pan card की जरूरत हो जाती है और पैनकार्ड पास नही होने के कारण काफ़ी समस्या होती है, इसी को ध्यान मे रखते हुये e-filing से pan कार्ड बनाने शुरू किया
E-PAN Card क्या है
पैन कार्ड भारत सरकार के महत्पूर्यव विभाग ”कर विभाग’‘ द्वारा जारी किया जाने वाला एक Permanent Account नंबर होता है जिसके द्वारा TAX Pay किया जाता है इस प्रकार के E-Pan Card का प्रयोग भी ग्राहक नॉर्मल Pan Card की तरह ही कर सकता है जो बैंक, आयकर विभाग व ऑनलाइन फॉर्म जैसे कार्यों के लिये वैध माना जाता है इसने एक जरुरी बात याद रहे की E Filing से PAN CARD बनाने के लिये आपके आधार कार्मेंड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना जरुरी है.
कैसे बनाये घर बैठे पैन कार्ड
- सबसे पहले अपने मोबइल या फिर PC पर google मे सर्च करना है E-filing
- इसके बाद एक नया page खुलेगा जिसमे PAN पर क्लिक करना है
- आगे जो नया page खुलेगा उसमे दो ऑप्सन मिलेंगे 1- Get New Pan व 2- Check Status /Download PAN…. इसमें से Get New Pan पर क्लिक करना है
- अब नया Page खुलेगा उसमे ऊपर Aadhar Number ( please enter your Aadhar number for pan allotment ) डालने है और निचे Captcha code डालना है. निचे I confirm that par ✔️ पर क्लिक कर के Generate Aadhar OTP पर क्लिक करना है.
- फिर से नया page खुलेगा जिसमे अपने रजिस्ट्रेट मोबाइल नंबर पर OTP आयेगी जो (Please enter Aadhar OT) के बॉक्स मे डालकत continue पर क्लीक करना होगा.
- अब एक नया Page खुलेगा जिसमे ग्राहक की पूरी डिटेल आजेगी… जैसे नाम, आधार नंबर, पता, पिन नंबर, जन्मदिनाक…. इत्यादि जैसे सही से चेक कर के I Accept That पर टिकमार्क कर के Submit Pan Request पर क्लिक करना होगा.
- इसी के साथ आपके pan card बनाने की प्रोसेस पूरी हो जायेगी. अब आप 10मिंट बाद इसे download कर सकते हो
How to Link Aadhar with Pan Card
क्या फर्क है e-pan card व NSDL pan card में
- e filing pen card यानि e pan पर ग्राहक के हस्ताक्षर नहीं होते है
- इस पेन कार्ड में ग्राहक के पिता का नाम भी नहीं होता है
- e filing से बनने वाला pan card डाक द्वारा घर भी नहीं आता है इसको डाउनलोड ही करना होता है.
E Filing पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें
- अपने मोबाइल या PC में Google में टाइप करें E-filing और फिर PAN पर क्लिक करें.
- अब जो नया Page खुलेगा उसमे दो ऑप्सन मिलेंगे 1-Get New Pan व 2-Check Status /Download PAN इसमें से Check Status/Download PAN पर क्लिक करें
- यहाँ नया page खुलेगा जिसमे ऊपर के बॉक्स में Aadhar Number डालने है व निचे के बॉक्स में Captcha code डालने है फिर निचे Submit पर क्लिक करें
- यहाँ फिर एक नया page खुलेगा जिसमे आपके रजिस्ट्रेट मोबाइल पर OTP आई है वो टाइप करके फिर Submit पर क्लिक करना है
- जैसे ही Submit करोगे, नये Page में Download PAN पर क्लिक करना है, और इसी के साथ आपके मोबाइल या PC में PAN Card डाउनलोड हो जायेगा.
- ध्यान रहे इस download PAN को ओपन करते वक्त पासवर्ड मांगेगा जिसमे अपने DOB (date of birthday) डालना होगा.
क्या करें नाम व हस्ताक्षर के लिये
Pan Card भारत सरकार के आयकर विभाग की साइड द्वारा बनाया जाता है मतलब साफ है की ये pan वैध है जिसको download कर के किसी भी कार्य के लिये काम में लिया जा सकता है फिर भी किसी को पिता के नाम के साथ घर पर मंगवाना हो तो NSDL या UTI पर जाकर पिता के नाम करेक्शन के लिये अप्लाई करना होगा. अब ये pan डाक द्वारा घर पर भी आ जायेगा.
E Aadhar सेवा सिर्फ एमरजेंसी सेवा के लिये है जिसमे ग्राहक एक बार pan umber लेकर अपने किसी भी जरुरी कार्य को कर सकता है फिर चाहे तो वो उन्ही pan नंबर का दूसरा घर भी मंगवा सकता है हा जो NSDL या UTI की साइड से बनाते है जो घर भी आता है और जिस पर पिता का नाम भी आता है उसका चार्ज लगता है जबकि e filing वाला फ्री होता है !
अपना कीमती समय निकालकर ये आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत बहुत आभार , अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे ताकि कोई दूसरा भाई भी इसका लाभ उठा सके …thanks
ये भी जाने….
Banking Fraud || बैंकिग फ्रॉड से कैसे बचे, किन किन तरीको से हो रहा है फ्रॉड
What is Atal Pension Yojana || APY || अटल पेंशन योजना क्या है
बैंकिंग फ्रोड़ का नया तरीका || E Sim फ्रोड़ क्या है || Banking Fraud
PayTm ला रहा है क्रेडिट कार्ड || PayTm is bring credit card
क्या होती है,बैंक KYC अगर बैंक डोकोमेंट ले तो ना करे इंकार
SBI में आधार लिंक कैसे करे || Link Aadhar Card in SBI Bank
How to Register SBI YONO | SBI YONO रजिस्टेशन केसे करे
8 अग्निसमन यंत्र यानि आग ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते होबुझाने का सिलेंडर कहा से खरीदे
E-Pan Card Kaise Banaaye
Pan Card भारत सरकार के आयकर विभाग की साइड द्वारा बनाया जाता है मतलब साफ है की ये pan वैध है जिसको download कर के किसी भी कार्य के लिये काम में लिया जा सकता है साथ घर पर मंगवाना हो तो NSDL या UTI पर जाकर पिता के नाम करेक्शन के लिये अप्लाई करना होगा
What is the difference between e-pan card and NSDL pan card
The customer’s signature is not on the e-filing pen card ie e-pan.
The name of the customer’s father is not even in this PAN card.
The PAN card made by e-filing does not even come home by post, it has to be downloaded.
E-Filing पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें
googal पर E-Filing टाईप करके pan कार्ड पर क्लिक करे यहा पर check status/download PAN पर क्लिक करे और यह पर अपने आधार के नंबर व् केपचर कोड डालकर submit पसर क्लिक करे और रजिस्टर्ड नंबर पर आयी हुई otp डालकर submit पर क्लिक करे नए पेज में download pan पर क्लिक करे