पेंशन लेने के लिए करवाना होगा सत्यापन | done to get pension
pension सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले को नवम्बर और दिसम्बर में वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक है, पेंशन प्राप्तकर्ता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 31 दिसम्बर 2020 तक वार्षिक सत्यापन करवा सकता है.
सामाजिक सुरक्षा pension योजना के तहत एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्ध सम्मान pension योजना और मुख्यमंत्री विशेष योग्जन सम्मान योजना आदि को शामिल किया गया है
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. कतारसिंह मीणा ने कहा है की सुरक्षा पेंशन के नियमो के अनुसार 1 अक्टूबर 2020 से लेकर 31 दिसम्बर 2020 तक भौतिक सत्यापन किया जायेगा. साथ ही में उन्होंने कहा है की न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर (राजस्थान) के द्वारा सुरक्षा pension के लिए जीवन प्रमाण – पत्र की प्रक्रिया के लिए नई प्रक्रिया निर्धारित की है जिसके आधार पर सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ता को हर साल के दिसम्बर महीने की 31 तारीख या उस से पहले वार्षिक भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक है
सत्यापन नही करवाया तो क्या होगा
pension प्राप्तकर्ता के द्वारा अगर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वार्षिक भौतिक सत्यापन नही करवाया गया है तो pension को रोक दिया जायेगा. पेंशन प्राप्तकर्ता पात्र नही होगा तो उसे हटा भी दिया जायेगा या फिर जो पेंशनप्राप्तकर्ता की मृत्यु हो गई है तो उनकी पेंशन भी बंद कर दी जाती है.
कई ऐसे pension प्राप्तकर्ता भी है जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ और वृद्ध है या फिर जानकारी के अभाव के कारण पेंशन का वार्षिक सत्यापन नही करवा पाए है तो स्वीकृत अधिकारी का दायित्व है की वह वार्षिक सत्यापन के दो महीने के बाद क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से pension प्राप्तकर्ता का सत्यापन करवाए.
SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..
सत्यापन कहा से करवाए
सुरक्षा पेंशन योजना में सत्यापन आप ई – मित्र कियोस्क , राजीव गांघी सेवा केंद्र या CSC सेंटर आदि पर बायोमेट्रिक के द्वारा सत्यापन करवा सकते है. अगर किसी के बायोमेट्रिक के द्वारा सत्यापन नही हो पा रहा है तो ऐसे पेंशनप्राप्तकर्ता अपने आधार कार्ड और जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते है .
डॉक्यूमेंट या दस्तावेज
सुरक्षा पेंशन में सत्यापन करवाने के लिए आपको कई प्रकार के दस्तावेज देने होते है जो निम्न है
- आधार कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
- पीपीओ नंबर
- ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे
Good information