Personal Loan क्या है, पर्सनल लोन के प्रकार, योग्यता, शर्ते
Personal Loan
वर्तमान समय में लोगो को पैसों की ज्यादा जरूरत होती है इसके लिए वो सबसे अच्छा Personal Loan को ही मानते है जिससे उन को कम ब्याज पर पेसे मिल जाते है और वो लोन किस्तों में जमा भी हो जाता है
Personal Loan कितने प्रकार के होते है
(1) Home Loan
अगर आप अपना घर नया बनाना चाहते है तो आप को अपने घर के लिए लोन मिल जायेगा आप को बता दे की घर बनाने के लिए पैसे की अधिक जरूरत होती है जिसके चलते हम हमारे पास कम पैसे होने के बाद भी होम लोन लेकर अपना एक अच्छा घर बना सकते है और फिर वो पैसे क़िस्त के रूप में जमा करा सकते है
SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..
(2) Wedding Loan
wedding loan का मतलब शादी में मिलने वाला लोन, जिससे लोन लेने वाला उस शादी का खर्चा उठा सके और अपनी जरुरतो को पूरा कर सके आप को बता दे की शादीयो की टाइम पर इस लोन की ब्याज दरे ज्यादा होती है
(3) Wandering Loan
इस लोन को आप उस समय ले सकते है जब आप कही गुमने जाओ और आप चाहते है की आप की बचत पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव ना पड़े तो उस समय ये लोन ले सकते हो इस लोन को लेने के लिए आप को गुमने जाने वाले टीगट, होटल बिल, व पासपोर्ट या वीजा सारे डोकोमेंट दिखने होगे
(4) Pension Loan (पेंशन लोन)
अगर आप अपनी सर्विस से रिटायर्मेंट हो गये हो और आप को किसी कारण पैसों की जरूरत हो तो आप अपनी पेंशन का 7 से 10 गुना तक का लोन ले सकते हो, इस लोन को आप उसी बैंक से ले सकते हो जिस में आप का पेंशन वाला अकाउंट हो
Personal Loan केसे केसे ले सकते है
क्रेडिट स्कोर
- बैंक से लोन लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए जेसा आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा आप को उतना ही लोन मिलेगा इसमे बैंक आप का क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बिच में देखता है पर्सनल लोन पर बैंक ग्राहक से 750 या इससे अधिक हो तो उसे लोन आसानी से दे देती है इस लिए आप को बता दे की कभी भी बैंक से लोन लेना हो तो अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखे
- रोजगार बैंक private, government or international companies, CA,CS, doctors, architects,इन सभी पर पर्सनल लोन देते है
- आयु बैंक से लोन लेने की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल है इसके भीच में आप अभी भी लोन ले सकते हो
- न्यूनतम आय अगर आप लोन लेना चाहते हो तो आप की हर महीने की सेलेरी 15000 से 25000 के लगभग होनी चाहिए
यह भी जाने …
Tesla Smart Phone कैसा होगा | Tesla Mobile जो दुनिया बदलेगा
Epson New Printers Launched L 3252, L 15150 A3, M3170 wifi
Your financial losses in 2022 || 2022 आपकी जेब पर भारी
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो