प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,बिना गारंटी लोन || PM Svanidi Yojana

Spread the love

PM Svanidi Yojana भारत देश में कही ऐसे लोग है जो सड़को पर दुकान लगाकर और रेहड़ी पर सामान बेच कर आदि के माध्यम से अपना जीवन यापन करते है लोकडाउन में उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है जिसकी वजह से छोटे सड़क विक्रेता को अपना जीवन यापन करने में मुश्किल हो रही है जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शरु करने का फेसला लिया गया था

इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालो… आदि को 10 हजार रूपये तक का लोन दिया जायेगा जिसे छोटे सड़क विक्रेता आसानी से नया व्यवसाय शरु कर सकते है PM Svanidi Yojana को स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओ को इस योजना का लाभ मिलेगा.

PM Svanidi Yojana
PM Svanidi Yojana

क्या है PM Svanidi Yojana की स्वनिधि योजना

PM Svanidi Yojana के तहत देश के सभी रेहड़ी वाले , सड़को पर फल – सब्जियों बेचने वाले आदि को इस योजना के तहत इन सभी को 10,000 रूपये का लोन दिया जायेगा इस लोन को एक साल के अन्दर किस्तों के रूप में चुकाना होगा इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तोर पर उनके अकाउंट में सरकार के द्वारा ट्रान्सफर कर दिया जायेगा इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है

Note :- PM Svanidi Yojana का कार्यकाल मार्च 2022 तक होगा.

कोन उठा सकते है इस योजना का लाभ

  1. नाई की दुकान वाले
  2. फसल बेचने वाले
  3. पान की दुकान वाले
  4. कपड़े धोने वाली दुकान वाले (धोबी )
  5. सब्जिया बेचने वाले
  6. चाय का ठेला लगाने वाले
  7. ब्रेड ,पकोड़े और अंडे बेचने वाले
  8. फेरीवाले जो कपड़े बेचते है
  9. जूता गाठने वाले ( मोची )
  10. रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड्स
  11. किताबे और स्टेशनरी वाले

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मनरेगा कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
PM Svanidi Yojana
PM Svanidi Yojana

PM Svanidi Yojana के लाभ

  • PM Svanidi Yojana के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुचाया जायेगा
  • इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के आस – पास सड़क पर सामान बेचने वाले को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा
  • PM Svanidi Yojana में 10,000 रूपये का लोन दिया जायेगा
  • इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तोर पर उनके बैंक अकाउंट में सरकार की और से ट्रान्सफर किये जायेंगे
  • इस योजन के तहत जुर्माने का कोई भी प्रावधान नही है
  • pm स्वनिधि योजना के तहत नया कारोबार शरु कर सकते है और कोरोना के दोरान अपने कारोबार को नये सिरे से शरु कर सकते है जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी

Lone देने वाले APP से सावधान…

कोनसी संस्था देगी ऋण

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , लघु वित्त बैंक , सहकारी बैंक , गैर – बैंकिंग वित्तीय कंपनिया , सूक्ष्म – वित्त संस्थाए और एस एच जी बैंक.

केसे करे PM Svanidi Yojana में आवेदन

PM Svanidi Yojana के अंतर्गत जो लाभार्थी लाभ पाना चाहता है वो इस योजना का लाभ उठाने के लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन के लिए pm स्वनिधि योजना की वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाकर अप्लाई फॉर लोन पर क्लिक कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर आप अपने आस – पास के CSC सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *