Postpe Payment App

What is Postpe | पोस्ट-पे क्या है, जाने इसके लाभ और नुकशान

Spread the love

Postpe पोस्टपे को आप वर्तमान समय के क्रेडिट कार्ड के रूप में देख सकते हो जिससे आप को कम समय के लिए Postpe के द्वारा लोन मिल जाता है और उसे समय पर जमा करा देने पर किसी भी प्रकार का कोई ब्याज या चार्ज नही लिया जाता है, मतलब अगर आप ने पोस्टपे से लोन लिया है और वो लोन जमा करने की लास्ट तारिक तक पूरा लोन जमा करा दिया है तो पोस्टपे आप से किसी प्रकार का कोई टेक्स नही लेगा

Postpe kya Hai

Postpe के द्वारा दी जाने वाली सर्विस को BUY NOW PAY LATER ( बाई नॉऊ पे लेटर ) के नाम से जानने है

साथ ही आप को बता दे की इस पोस्टपे से पहले ये सर्विस Paymt, Amazon, फ्लिफ कार्ड ये भी दे रहे है फिर भी ये पोस्टपे उन सभी से थोड़ा अलग है.

Download Now

What is Postpe Payment
Postpe Payment

Facebook ने अपना नाम क्यों बदला,

Postpe के क्या क्या लाभ है

  • अगर आप के अकाउंट में पैसे नही है और आप को शोपिंग करनी है, तो इस पोस्टपे App के द्वारा पैसे नही होने पर भी शोपिंग कर सकते हो
  • Postpe से आप किसी भी दुकान,मोल या ऑनलाई से सामान लेकर उसका पेमेंट भी कर सकते हो ये आप को एक फिजिकल कार्ड भी देता है जो की सभी दुकानों पर भी इस्तेमाल हो जाता है
  • साथ ही पोस्टपे आप को EMI में पेमेंट की सुविधा भी देता है मतलब अगर आप अपने किसी बिल का पेमेंट नही कर पाते है तो ये आप को उसे किस्तों में जमा करने का ऑपर भी देता है
  • इसके साथ ही आप को क्यू आर कॉड को स्केन करके आप भी उसी तरह पेमेंट कर सकते है जिस तरह से आप Phone pay, Paytm Google Pay, इन सभी से करते हो
  • Postpe से अगर कोई व्यक्ति किसी भी दुकान से कोई भी सामान लेता है तो उसको पोस्टपे से पेमेंट कटाने पर किसी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है जबकि अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड से सामान लेते है तो आप को पेसे कटाने पर चार्ज भी देना होता है
  • इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को पेसे भेज सकते है. जिसमे आप के पास पेसे नही होने पर भी आप इस App के द्वारा भेज सकते है

👉👉 Credit Card kya hai / क्रेडिट कार्ड सम्बंधित A to Z जानकारी

Payment by Postpe
Payment by Postpe

Postpe से Payment कैसे भेजे

Postpe App से पेसे भेजने के लिए आप के मोबाईल में Postpe का अप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा जिसमे आप QR कोड के जरिए पेसे भेज सकते हो

इस लोन को किस काम में ले सकते है

  • इसमे आप एक फिजिकल कार्ड ले सकते है जिससे आप दुकानदारो को पेमेंट कर सकते है
  • इसमे आप कार्ड की डिटेल्स के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
  • Mobile से QR कॉड को स्केन करके पेमेंट कर सकते है
  • और आप किसी का फोन नंबर यूज करके भी उसके अकाउंट में पेसे भेज सकते है

Postpe की लिमिट कितनी है

इस लोन की लिमिट 1000 रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक मिल जाती है यानि आप 1 हजार रूपए से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हो, हा आप को बता दे की ये राशी आप के अकाउंट की सिविल को देखर ही दी जाती है अगर आप की सिविल अच्छी है तो आप अधिक पेसे ले सकते हो और अगर आप की सिविल खराब है तो आप कम पैसों का लोन मिलेगा, हा अगर आप ने बाद में अपनी सिविल को अच्छा कर लिया है तो आप की राशी को बढा भी दिया जा सकता है

कैसे डाऊनलोड करे Postpe

  • सबसे पहले आप को अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में Postpe App को डाऊनलोड करना है
  • फिर आप को अपने मोबाईल नंबर के साथ इसको रजिस्टेशन करना होगा
  • अब आप को अपनी KYC करना होगा
  • आप को बता दे की किसी भी प्रकार के अकाउंट के लिए KYC जरूरी होता है
  • जिसके लिए आप को आप के आधार कार्ड व PAN कार्ड के नंबर डालने होगे और उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा वो यह पर डालना होगा
  • इसके बाद आप को अपनी एक फोटो लेनी होगी, फोटो लेने के बाद आप के अकाउंट की KYC हो जाएगी
  • ये सारी प्रोसेस करने के बाद आप को ये कार्ड मिलेगा, जो आप के ATM कार्ड की तरह ही होगा जिसमे आप को कार्ड के पिच्छे एक्सफायर डेट और CVV नंबर भी होगे
  • ये सभी कार्ड मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड, और रूपए कार्ड तीनो प्रकार का हो सकता है मतलब आप इन कार्ड्स को कही भी काम में ले सकते हो
  • इससे आप किसी भी दुकान पर भी अपने सामान का पेमेंट इससे कर सकते है लेकिन उसके लिए उस दुकानदार के पास भी भारत पे का QR कॉड होना जरूरी है
  • PostPe को यहाँ लिंक करके डाउनलोड करें

कब जमा करना होगा पैसा

आप को बता दे की अगर आप ने Postpe से लोन लिया है तो आप को अगले महीने की एक तारिक से लेकर पांच तारिक तक ये पेसे जमा करने पर आप से किसी प्रकार का कोई ब्याज नही लिया जायेगा, अगर आप ने ये पेसे 5 दिन में जमा नही किया है तो ये आप के टोटल पेसो की EMI के रूप में कर देगा

और अगर आप EMI के रूप में जमा करोगे हतो आप से 1 महीने का 1.5% के रूप में ब्याज देना होगा अगर आप फिर भी पेसे जमा नही कराओगे तो फिर आप के लेट पेमेंट फ़ीस लगेगी जो की हर दिन 0.1% लगेगी

Thanks For Visit

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

विडियो के रूप में जाने 👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *