Information about PPF

PPF के खाते की महत्वपूर्ण जानकारी || Information About PPF Account

Spread the love

PPF Account आज के समय में पैसों का निवेश/इन्वेस्मेंट करना जरुरी है कुछ लोग शेयर मार्केट , FD आदि के जरिये निवेश करना पसंद करते है जिससे लोगों की रूपये सुरक्षित रहे , कुछ लोग पैसों को जमा करने के लिए PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड) का उपयोग करते है

PPF Account
PPF Account

क्या होता है PPF Account (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड

PPF Account एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है PPF अकाउंट खोल कर आप बिना किसी जोखिम के रुपयों को आसानी से निवेश कर सकते है जो आपके भविष्य के बेहतर रहेगा पिपिफ अकाउंट में जमा राशी जो ब्याज मिलता है

वह ब्याज बिल्कुल टैक्स फ्री होता है पिपिफ अकाउंट होल्डर/खाताधारक को भारत सरकार के द्वारा सुरक्षा भी प्रदान की जाती है प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट में 1.5 लाख रूपये तक निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में भी छुट मिलती है और प्रोविडेंट फण्ड में जमा राशी पर जो ब्याज मिलता है

ब्याज

उस ब्याज पर किसी भी कोई भी टैक्स नहीं लगता है अभी के समय में प्रोविडेंट फण्ड में सालाना ब्याज की दर 7.10 फीसदी है PPF खाते का पीरियड/ समय 15 साल का होता है PPF अकाउंट से 15 साल के बाद में ही जमा राशी और ब्याज की राशी को निकाल सकते है

7 साल के पुरे होने के बाद भी PPF अकाउंट से कुछ शर्तो के साथ एक निश्चित सीमा तक राशी निकाल सकते है अगर PPF अकाउंट को चालू रखना चाहते है तो 15 साल पुरे होने के बाद भी आप PPF अकाउंट को चालू रख सकते है

Latest News

PPF Account /खाता की कुछ मुख्य बाते :-* PPF अकाउंट/खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस, किसी भी बैंक में जाकर आप PPF अकाउंट/खाता खुलवा सकते है

* अकाउंट खुलवाने के लिए कोई भी अधिकतम आयु नहीं है

* नियमो के अनुसार एक हिन्दू अविभाजित परिवार के नाम पर PPF खाता नही खुलवा सकते है एवं इसके अलावा संयुक्त खाता भी नहीं खुलवा सकते है

* PPF Account में मिनिमम बैलेंस 500 रूपये तक रखना होता है और अधिकतम निवेश साल तक 1,50,000 रूपये तक जमा करवा सकते है

* PPF Account खुलवा ने के लिए कम से कम राशी 100 या 500 रूपये तक की है और किसी वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रूपए तक जमा करवाने जरुरी है

अकाउंट में नॉमिनी को भी जोड़ा जा सकता है इस अकाउंट में एक या दो व्यक्तियों के नाम जोड़ सकते है

माता – पिता के द्वारा अपने बच्चो के लिए भी PPF अकाउंट खुलवाया जा सकता है यदि कोई नाबालिक PPF अकाउंट खुलवाता है और PPF Account में राशी उसके माता – पिता के द्वारा जमा करवाई जाती है तो वह टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छुट का दावा कर सकते है

पिपिफ अकाउंट में ब्याज की गणना हर महीने 5 तारीख से लेकर महीने की अंतिम तारीख के बीच न्यूनतम बैलेंस पर होती है इसलिए PPF अकाउंट में हो सकते तो महीने की 5 तारीख से पहले ही राशी जमा करवानी चाहिए

अगर आप दो PPF Account खुलवाना चाहते है तो आप का एक अकाउंट अनियमित माना जायेगा एवं दुसरे खाते जमा राशी पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं दिया जाएगा

पिपिफ अकाउंट को बंद करवाने के लिए एक लिखित एप्लीकेशन देनी होगी साथ ही में आपको उस खाते की डिटेल देनी होगी जिस खाते में आप PPF के रूपये ट्रान्सफर करना चाहते है

आप PPF Account खुलवा ने के दो से तीन साल के बाद पिपिफ अकाउंट पर लोन भी ले सकते है और 6 साल तक ही लौन ले सकते है आप PPF अकाउंट खुलवाने के बाद 6 साल तक ही लौन ले सकते है इसके बाद आप लौन नहीं ले सकते है

पिपिफ अकाउंट को 15 साल के बाद भी खाते को चालू रखना चाहते है तो आपको खाते के मैच्योर होने के लिए एक साल के अन्दर एक निर्धारित फॉर्म को भर कर अपने बैंक/पोस्ट ऑफिस में जाकर एक लिखित आवेदन होगा

किसी भी व्यक्ति से कर्ज वसूलने के लिए पिपिफ अकाउंट को जब्त नहीं किया जा सकता है यहा तक की कोर्ट के द्वारा भी यह नहीं कहा जा सकता है कर्ज चुकाने के लिए पिपिफ अकाउंट को जब्त करे.

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Information About PPF Account

PPF Account is a retirement savings scheme, by opening a PPF account, you can easily invest money without any risk, which will be better for your future, the amount deposited in the PPF account gets interest

What is PPF Account

PPF Account is a retirement savings scheme, by opening a PPF account, you can easily invest money without any risk, which will be better for your future, the amount deposited in the PPF account gets interest

PPF account kya hai

PPF Account एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है PPF अकाउंट खोल कर आप बिना किसी जोखिम के रुपयों को आसानी से निवेश कर सकते है जो आपके भविष्य के बेहतर रहेगा पिपिफ अकाउंट में जमा राशी जो ब्याज मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *