प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 || PMFBY|Pradhan Mantri Fasal Bima 2022
Pradhan Mantri Fasal Bima भारत देश एक कृषि प्रधान देश है जहा अधिकांश ग्रामीण जन जीवन कृषि पर आधारित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 13 जनवरी 2016 को Pradhan Mantri Fasal Bima का शुभारम्भ कीया गया था
यह योजना उन किसानो को मदद करती है, जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते है साथ ही यह योजना किसानो को मोसम की वजह से ख़राब हुई फसलो से भी सुरक्षा प्रदान करती है . इस योजना में किसानो के लिए बीमा दावे से निपटने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाया गया है जिसे किसानो को फसल का बीमा करवाने और फसल का नुकसान होने पर बीमा की राशि लेने में कोई कठिनाई न हो | इस योजना का प्रशासन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रायल भारत सरकार के द्वारा किया जायेगा यह योजना सभी राज्यों सरकार के साथ मिलकर लागु की गई है .
PM Kisan Samman Nidhi में किन किन किसानो को नही मिलेगे 4000
PM फसल योजना के तहत किसानो को सभी खरीब फसल पर केवल 2 प्रतिशत और सभी रबी फसल पर 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम का भुगतान करना होता है और वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसल पर केवल 5 % ही प्रीमियम होगा .
इस योजना में किसानो के द्वारा भुगतान किये जाने वाली प्रीमियम की दर बहुत ही कम है और बची हुई प्रीमियम की दरे सरकार के द्वारा वहन की जायेगी जिससे प्राकृतिक आपदा में फसल को कोई भी नुकसान हो तो किसान को बीमा की पूर्ण राशी मिल सके इससे पहले प्रीमियम दर पर केपिंग का प्रावधान था
जिसमे किसान को कम दावे का भुगतान होता था अब इस को हटा दिया गया है अब किसानो को बिना किसी कटोती के पूरी बीमा राशी का भुगतान मिलेगा बीमा योजना को एक मात्र बीमा कम्पनी भारतीय Pradhan Mantri Fasal Bima के द्वारा नियंत्रित किया जाता है
Pradhan Mantri Fasal Bima के उद्देश्य
- कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना है
- किसानो को नई कृषि पद्तियो को अपनाने के लीये प्रोसाहित करना
- प्राकृतिक आपदाओ और अन्य किसी कारण से फसल का नुकसान होने पर किसानो को वित्तीय सहायता या बीमित राशी प्रदान करना है
- किसानो को स्थाई आमदनी उपलब्ध कराना है
PM फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए | इस योजना का लाभ देश के सभी वर्गो के किसान उठा सकते है
PMFBY (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- किसान की एक फोटो
- आईडी कार्ड ( पेन कार्ड , आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट ) आदि
- किसान का ऐड्रेस प्रूफ ( पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आदि )
- स्वयं खेत के मालिक होने पर खेत का खसरा नंबर होना चाहिए
- खेत में बुवाई हुई है इसका सबूत होना चाहिए सबूत के तोर किसान पटवारी , सरपंच आदि से एक पत्र लिखा सकते है
- अगर खेत को बांटे पर ले के फसल की बुवाई की गयी है तो खेत के मालिक के साथ किया गया समझोता की कॉपी की एक फोटोकॉपी होनी चाहिए साथ ही मालिक के खेत का खसरा या खाता नंबर होना चाहिए
- फसल को नुकसान होने की दशा में बीमा की राशी सीधे बैंक अकाउंट में पाने के लिए एक रद चेक लगाना जरुरी है .
आवेदन केसे करे …
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको PMFBY की ओफिसियल वेबसाइट (https://pmfby.gov.in/ ) पर जाना है और फार्मर कार्नर पर क्लिक करना है जिसमे आप नया रजिस्ट्रेशन कर सकते है
pm फसल बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन के साथ साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है जेसे की इन्सोरेंश प्रीमियम कैलकुलेशन जिसमे आप यह पता लगा सकते है बीमा कम्पनी आपको फसल के नुकसान होने पर कितनी राशी प्रदान करेगी और साथ में आप यह भी पता लगा सकते है
आपके द्वारा किया गया आवेदन की स्थिति क्या है जेसे की आवेदन जमा हुवा या नहीं और नही हुवा तो उसका कारण भी पता लगा सकते है अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर Helpline की सुविधा भी दी गई है
PMFBY की ध्यान रखने योग्य बाते
- फसल की बुवाई के 10 दिन के अन्दर ही किसान को PMFBY का फॉर्म भरना जरुरी है
- फसल काटने के 14 दिनों के बिच अगर फसल को प्राकृतिक रूपसे नुकसान होता है तो बीमा योजना का लाभ उठा सकते है
- बीमा राशी का लाभ तभी मिलेगा जब फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण ख़राब हुई है
- यह योजना उन किसानो के लिए अनिवार्य है जिन्होंने अधिसूचित फसलो के लिए फसल ऋण लिया है या क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण लिया है जबकि अन्य किसानो के लिए ये ऐच्छिक है
- इस योजना के तहत स्थानीय क्षेत्रो की आपदा का भी आकलन किया जायेगा तथा सम्भावित दावों के 25 प्रतिशत का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जायेगा
- मनुष्य निर्मित आपदावों को इस योजना में शामिल नही किया गया है जेसे की आग लगना ,सेंध लगना ,चोरी होना आदि
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022
PM फसल योजना के तहत किसानो को सभी खरीब फसल पर केवल 2 प्रतिशत और सभी रबी फसल पर 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम का भुगतान करना होता है और वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसल पर केवल 5 % ही प्रीमियम होगा
radhan Mantri Fasal Bima 2022
भारत देश एक कृषि प्रधान देश है जहा अधिकांश ग्रामीण जन जीवन कृषि पर आधारित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 13 जनवरी 2016 को Pradhan Mantri Fasal Bima का शुभारम्भ कीया गया था