Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Prime Minister Suraksha BimaYojana केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना [PMSBY ] शुरू की थी, PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रूपए है…. मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होता है आपके बैंक खाते से 31 मई को यह बेलेंस खुद कट जाती है यदि आपने PMSBY चालू कर रखा है तो आप को आप के account में बेलेंस होना जरूरी है…..
Prime Minister Suraksha BimaYojana चालू करते वक्त ही बैंक account को PMSBY से लिंक करवाया जाता है PMSBY पोलिसी के अनुसार बीमा लेने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में म्रत्यु होने पर 200000 रूपए या फिर एक्सीडेंट में दी अंग बंग हो जाने पर 100000 रूपए की राशी उसके नोमेनी को मिलती है PMSBY में प्रीमियम किसी भी वक्त जमा कराया जा सकता है और ये भी ध्यान रखना है की मई के लास्ट में अगर आप के account में बेलेंस नही है तो आप की पोलिसी रद हो जाएगी…
What is the age of Prime Minister Suraksha BimaYojana, [आयु ]
Prime Minister Suraksha BimaYojana में 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक कोई भी व्यक्ति इस योजना का फायदा ले सकता है बात करे की ये अप्लाए खा होगा…. तो आप का जिस भी बैंक में account है उस बैंक में आप PMSBY योजना को चालू करवा सकते हो इसमे ध्यान ये रकना है की आप एक ही बैंक में ये योजना का लाभ ले सकते हो अगर आप का account एक से अधिक बैंक में है तो आप एक ही बैंक में इस योजना का लाभ ले सकते हो सभी में नही,,आप का account सेविग account होना चाहिए और उस में आप का आधार card लिंक होना चाहिए
आप का account एक से अधिक बैंक में है तो आप एक ही बैंक में इस योजना का लाभ ले सकते है क्यों की यह योजना केंद्र सरकार की योजना है….
How to start Prime Minister Suraksha BimaYojana scheme,[ चालू
अगर आप बैंक से अप्लाए करना चाहते हो तो अपनी HOME Branch में जाना होगा वहा आप को offline फॉर्म भरकर देना होगा साथ ही अगर आप की बैंक की मिनी ब्रांच है तो आप वह से भी PMSBY योजना का ऑनलाइन फॉर्म भी भरवा सकते है…. और अगर आप ऑनलाइन netbanking का प्रयोग करते हो तो आप netbanking से भी इस योजना का आवेदन कर सकते हो ,
When can not take advantage of this scheme, [इस योजना का लाभ कब नही ले सकते है] ….
अगर किसी व्यक्ति ने आत्म हत्या की है तो वो इस में कवर नही होगा..
अगर किसी ने नशा कर रखा है और उस time अगर उसका एक्सीडेंट हो गया हो या उसकी म्रत्यु हो गयी हो तो वो इस में कवर नही होगा.. Close the Credit Card
What are the conditions of Prime Minister Suraksha BimaYojana, [ शर्ते ]
[1] आप के account में बेलेंस होना चाहिए अगर आप के account में बेलेंस नही है तो आप की ये पोलिसी रद हो जाएगी
[2] अगर आप का account बंद या इन – ऑपरेटिव हो गया है तो आप की ये पोलिसी बंद हो जाएगी
[३] PMSBY योजना को हम एक ही account में जोड़ सकते है
[4] PMSBY का प्रीमियम जमा नही करने पर रिन्यू नही कराया जा सकता है
[ Prime Minister Suraksha BimaYojana ध्यान रहे ये केवल एक्सीडेंट कवर ही है जिसमे एक्सीडेंट में केवल रोड एक्सीडेंट ही नही बल्कि अगर आप खेत में काम कर रहे हो और आप को किसी सर्प ने काट लिया है और आप की म्रत्यु हो गयी है तो आप की नॉमेनी को 2 लाख रूपए का कवर मिलेगा…
तो आप इस एक्सीडेंट में सामिल है,… और अगर आप किसी छत से गिर गये हो तो भी आप इस एक्सीडेंट कवर में सामिल होगा… छत से गिरने से अगर व्यक्ति की मत्यु हो जाती है तो भी आप की नॉमेनी को 2 लाख रूपए का कवर मिलेगा….
ये भी जाने…. RTGS, NEFT, IMPS, UPI
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
THANKS FOR VISIT…
Prime Minister Suraksha BimaYojana क्या है
केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना [PMSBY ] शुरू की थी, PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रूपए है
What is Prime Minister Suraksha BimaYojana
The Central Government had started the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana [PMSBY] a few years ago at a very nominal premium, the annual premium of PMSBY is only Rs 12.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के क्या लाभ है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत आप को 330 सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का एन्शोरेंश मिलेगा जो की आप के नोमेनी को दिया जायेगा और ये प्रीमियम आप से साल में एक बार लिया जायेगा
How to start Prime Minister Suraksha BimaYojana scheme
If you want to apply from the bank, then you have to go to your HOME branch, there you have to fill the offline form and if you use online netbanking, then you can apply for this scheme from netbanking also