Saudi Arab का नया कानून, कामगारों को कई फायदे || 4 नवम्बर 2020 ||
Saudi Arab में बुधवार 4 नवम्बर 2020 को पत्रकारों से कहा गया की अब कफाला कानून को ख़त्म किया जायेगा. इस कानून को ख़त्म करने के बाद कोई भी विदेशी कामगार बिना अपने मालिक की अनुमति लिए वह अपनी नौकरी बदल सकता है…
सऊदी अरब में कई ऐसे विदेशी
अरब में कई ऐसे विदेशी / प्रवासी मजदुर है, जो कम से कम वेतन पर काम कर रहे है इनकी स्थिति में सुधार करने के लिए सऊदी के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी किया गया जिसमे यह बताया गया है,
की नये नियमो के अनुसार विदेशी कर्मचारी या मजदुर अपनी नौकरी को छोड़ सकते है या फिर दूसरी नौकरी कर सकते है. और वो देश में फिर से प्रवेश कर सकते है अपने मालिक की अनुमति या सहमति के… बिना निकास वीजा की सुविधा भी दी जायेगी .
SBI Is Offering Free ITR Filing Facility,SBI दे रहा है मुफ्त ITR फाइलिंग की सुविधा
उपमंत्री अब्दुल्ला बिन नासिर अबुथैन के द्वारा बताया गया की जो विदेशी या प्रवासी मजदुर के लिए जो नियम जारी किये गए है वह नियम मार्च 2021 में लागु होने की संभावना है साथ में उनका मानना है
की इस नये कानून का असर अरब में रह रहे लगभग 1 करोड़ प्रवासी मजदुर पर पड़ेगा. मानवाधिकार कार्यकर्ताओ का मानना है की कफाला कानून को ख़त्म करने से Saudi Arab के विदेशी कर्मचारियो को भी फायदा मिलेगा.
क्या होता है कफाला कानून ?
Saudi Arab में कफाला कानून है उस कानून के मुताबिक कोई दुसरे देश से ने आकर नौकरी करता है, उस मजदुर पर मालिक के द्वारा उत्पीड़न किया जाता है तो उस मजदुर के पास उत्पीड़न से बचने के अवसर ना के बराबर होते है. जिसका कारण यह है की मजदुर ना ही तो नौकरी छोड़ सकता है
एवं ना ही अपने देश जा सकता है मजदुर को नौकरी छोड़ने व देश से बाहर जाने के लिए अपने मालिक की अनुमति लेनी पड़ती है. और ना ही मालिक की अनुमति के बिना मजदुर नौकरी बदल सकता है कई मामलों में तो मालिक अपने मजदुर के पासपोर्ट भी जब्त कर लेते है और कम मजदुरी पे अधिक से अधिक कार्य करवाते है
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
This is one awesome article. Really looking forward to read more. Keep writing. Rene Kalvin Roybn
Hello Dear, are you in fact visiting this site on a regular basis, if so then you will absolutely obtain pleasant knowledge. Dru Shaun Coopersmith