SBI बैंक की कुछ खास ऑफर || Some special offers of SBI Bank

Spread the love

SBI Bank के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की सुचना जारी की गई है SBI Bank समय -समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई – नई घोषणाएं करता रहता है… तो आइये जानते है कुछ खास नई सुचनाये ……

SBI Bank

SBI Bank ने SMS शुल्क हटाया

SBI Bank के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी घोषणा की गई है जिसमें SBI Bank के ग्राहकों से अब SMS का कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा.

SBI Bank YONO SBI जुड़ा IFFCO (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर)

SBI Bank ने किसानो को सुविधा देने के लिए IFFCO के ई – मार्केट को अपने एप्लीकेशन YONO SBI Bank से लिंक कर दिया है जिससे देश भर के किसानों को कई प्रकार की सुविधाए मिलेगी, किसान IFFCO ई – मार्केट के जरिये 27,000 से अधिक स्थानों खेती से संबंधित सभी प्रकार के उत्पादन जैसे की बिना न्यूनतम आदेश की शर्त के बगैर बीज , कीटनाशक , उर्वरक , कृषि मशीनरी ,जैविक उत्पाद आदि को ऑनलाइन आर्डर देकर सीधे घर पर मुफ्त डिलेवरी का लाभ उठा सकते है

PM Kisan Samman Nidhi में किन किन किसानो को नही मिलेगे 4000

SBI ने PAYTM के साथ मिलकर किया कार्ड लौंच

SBI Bank कार्ड ने पेटीएम के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड लौंच किया है, वीजा प्लेटफोर्म पर लौंच किये गए इस कार्ड में दो तरह के वेरियंट ग्राहकों को दिए जायेंगे. इस कार्ड के द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर और कैश बैक के साथ -साथ शोपिंग से जुड़े कई तरह के खास ऑफर्स भी दिए जाएंगे..

क्या खास है इस कार्ड में

SBI Bank और PAYTM के द्वारा लौंच किये इस कार्ड में कई तरह के ऑफर्स के साथ -साथ वन टैप , वन टच ,स्मार्ट एप जैसे कई और भी आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे. इन फीचर्स के साथ ही ग्राहकों को ये भी विकल्प दिया जायेगा जिसमें जरुरत न पड़ने पर कोंटेक्ट लेस भुगतान या इंटरनेशलन ट्रांजेक्शन को भी बंद कर सकते है

क्या ऑफ़र दिया जायेगा

क्रेडिट कार्ड धारक को पेटीयम एप्लीकेशन के जरिये मूवी टिकट ,यात्रा की टिकट बुक करने पर पेटीयम SBI कार्ड सिलेक्ट पर 5 फीसदी एवं Paytm SBI कार्ड पर 3 फीसदी का कैशबैक दिया जायेगा. Paytm मॉल से शोपिंग करने पर भी कैश बैक मिलेगा अगर इस कार्ड के द्वारा किसी को भुगतान करते है तो कार्डधारक को 2 फीसदी कैशबैक दिया जायेगा इसी के साथ 2 लाख रूपये तक का साइबर फ्रोड इंश्योरेंस कवर और फ्यूल सरचार्ज में छुट जैसे ऑफ़र दिए जायेंगे

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे 

2 thoughts on “SBI बैंक की कुछ खास ऑफर || Some special offers of SBI Bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *