SBI में IMPS करना होगा महंगा || SBI IMPS Charges, 1 फरवरी से लागु
SBI IMPS Charges…. अगर आप ही एसबीआई के कस्टमर हो तो आपके लिए एक जरूरी खबर है हाल ही में एसबीआई बैंक ने IMPS को लेकर एक बड़ा अपडेट किया है SBI बैंक में किए जाने वाले आइएमपीएस पर चार्जेज लगना सुरु हो जायेगा…. SBI IMPS Charges
SBI IMPS Charges
SBI IMPS Charges भारत देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 फरवरी 2022 से IMPS को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है अब एसबीआई बैंक अपनी बैंक शाखा में किए जाने वाले IMPS पर चार्ज लेगी जो यह 1 फरवरी 2022 से लागू होगा
कैसे लेगा SBI IMPS Charges
SBI IMPS Charges 1 फरवरी 2022 से SBI बैंक अपने ग्राहकों से IMPS पर चार्जेज लेगी जो ₹2लाख से लेकर ₹5 लाख तक अपने ग्राहक का ट्रांजैक्शन करने पर 20 रूपए +GST का चार्जेस लेगी और यह नियम एक फरवरी 2022 से लागू होगा
आपको बता दें कि अगर आप ₹1हजार से लेकर ₹10हजार तक का IMPS ट्रांजैक्शन करते हो तो आप से 2 रूपए+GST लिया जाएगा और अगर आप ₹10000 से लेकर ₹1 लाख तक का IMPS करते हो तो आप को 4 रूपए+GST देना होगा और वही अगर आप ₹1 लाख से लेकर ₹2 लाख तक IMPS करते हो तो आप को ₹12+GST चार्ज देना होगा
क्या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर भी लगेगा चार्जेस
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक IMPS ट्रांजैक्शन में भी चार्जेस बढ़ाई हैं बैंक ने बताया है कि ऑनलाइन IMPS में ₹ 5 लाख तक किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और यह फैसला SBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया है आपको बता दें कि इससे पहले SBI ₹2 लाख तक का IMPS ट्रांजैक्शन करने पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेता था अब उसके लिमिट को बढ़ाकर ₹2 लाख से ₹5 लाख कर दिया है मतलब अब ₹5 लाख तक अगर आप ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन करोगे तो आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा
क्या इससे डिजिटल बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बैंक चाहती है कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करें जिसमें SBI Yono भी शामिल है और आपको बता दें कि बैंक के लगभग कार्य आप SBI के ऑफिशल APP YONO से घर बैठे कर सकते है और इनके द्वारा किये जाने वाले 5 लाख तक के पेमेंट में भी किसी भी प्रकार का कोई चार्जेज नही लिया जाएगा
सबसे ज्यादा लोग IMPS को ही क्यों चुनते हैं
आज हर कोई चाहता है की Bank का हर कार्य जल्दी से जल्दी कर सके जिसमे bank से पैसे ट्रांसफर करने के लिए IMPS का ही प्रयोग करते है
आप को बता दें कि बैंक के NEFT और RTGS में समय ज्यादा लगता है जिससे हर ग्राहक चाहता है कि वो IMPS से जल्दी पैसे भेज सके इसी लिए आज हर कोई IMPS को ही अधिक महत्व देते हैं
Facebook ने अपना नाम क्यों बदला // Fachaibook Ne Apana Naam Kyon Badala
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
क्या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर भी लगेगा चार्जेस
भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक IMPS ट्रांजैक्शन में भी चार्जेस बढ़ाई हैं बैंक ने बताया है कि ऑनलाइन IMPS में ₹ 5 लाख तक किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और यह फैसला SBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया है
Will sbi charge on bank imps
From February 1, 2022, SBI Bank will charge its customers on IMPS, which will charge Rs. 20 + GST on the transaction of its customer from ₹ 2 lakh to ₹ 5 lakh and this rule will be applicable from February 1, 2022
SBI में IMPS करना होगा महंगा
1 फरवरी 2022 से SBI बैंक अपने ग्राहकों से IMPS पर चार्जेज लेगी जो ₹2लाख से लेकर ₹5 लाख तक अपने ग्राहक का ट्रांजैक्शन करने पर 20 रूपए +GST का चार्जेस लेगी और यह नियम एक फरवरी 2022 से लागू होगा
कैसे लेगा SBI IMPS Charges
₹1हजार से लेकर ₹10हजार तक का IMPS ट्रांजैक्शन करते हो तो आप से 2 रूपए+GST लिया जाएगा और अगर आप ₹10000 से लेकर ₹1 लाख तक का IMPS करते हो तो आप को 4 रूपए+GST देना होगा और वही अगर आप ₹1 लाख से लेकर ₹2 लाख तक IMPS करते हो तो आप को ₹12+GST चार्ज देना होगा