UPI Transactions

SBI YONO ने दी UPI ट्रांजेक्शन सुविधा / UPI Transactions

Spread the love

SBI बैंक के ऑफिसियल App Yono में एक नया अपडेट आया है जिसमें आप अन्य Third Party App की तरह ही पेमेंट भेज सकते हो, जैसे – UPI से, बार कोड स्केन करके, किसी भी कोंटेक्ट नंबर पर भी पेसे भेज सकते हो

SBI YONO APP से क्या क्या कर सकते है

आप को बता दे की आप YONO SBI से घर बैठे, बैंक के अधिकांश काम कर सकते हो जेसे- Balance Inquiry करना, नया ATM जारी करना, चेक बुक जारी करना , ATM को ब्लोक करना, चेक बुक रिक्वेस्ट को केंसिल करना, Quck transfar करना, किसी भी प्रकार का रिचार्ज या फिर बिल जमा करना, और योनो से आप अपना स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हो और उसको अपनी Mail ID या अपने फोन में PDF क्वके रूप में Save भी कर सकते हो

SBI YONO
SBI YONO

SBI YONO UPI से क्या क्या कर सकते है

अब SBI ने YONO में UPI पेमेंट का ऑफसन  भी Add कर दिया है अब आप को Phonepay, Googalpay जैसे App रखने की जरूरत नही होगी, अब आप उन App की तरह ही YONO से भी, आप बार कॉड स्केन करके, ऐड कोंटेक्ट नंबर से और UPI ID पर भी पेमेंट Transfar कर सकते हो

Benefits Of SBI Yono | SBI YONO के क्या क्या फायदे है..?

SBI YONO में UPI ID चालू कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YONO SBI APP को लॉगइन करना है
  • जैसे ही आपका YONO SBI APP लॉगइन होगा आपको सामने बहुत सारे ऑप्शन आयेगे जिनमें आपको YONO PAY का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • आप YONO PAY पर पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको ‘BHIM UPI‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  • जब आप ‘BHIM UPI‘पर क्लिक करोगे तो आपसे दो-तीन बार परमिशन मांगेगा जिसमें आपको Allow कर देना है Allow करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन Open होगी जिसमें आपको create/ retrisve upi profale का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंअब आप के सामने SIM का आयकन आ रहा है उस पर क्लिक करे
  • How to Register SBI YONO | SBI YONO रजिस्टेशन केसे करे
  • इसमें आपको ध्यान ये रखना है कि आपको उस SIM पर क्लिक करना है जो मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में लिंक है अगर आपने गलत सिम को चुना है तो आप की प्रोसेस आगे ना बढ़ कर वापस उसी सिम पर आकर रुक जाएगी
  • साथ ही आपके अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर में आउटगोइंग और इनकमिंग चालू होनी चाहिए
  • अब आप से 10 सेकंड का टाइम लेगा जिसमें आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड Mobile नंबर वेरीफाई करेगा
  • अब आपके सामने जो नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सेलेक्ट करना है
  • अब आपके सामने जो नई स्क्रीन ओपन हो रही है जिसमे आप को तीन UPI ID दी गई है जिसमे से आपको अपनी एक UPI ID को सेलेक्ट करना है
  • निचे की तरफ आप से Security Question पूछा जायेगा जीन मे से किसी एक का जवाब देना है
  • इसमें आपको ये ध्यान रखना है कि जब भी आप अपनी UPI ID को कभी भविष्रिय में रीसेट करोगे, तो आप से ये प्रशन दुबारा पूछा जाएगा इस लिए ये प्रशन और इसका उतर आप को ध्यान होना चाहिए
  • अब आपके सामने सेलेक्ट अकाउंट नंबर का एक ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपका अकाउंट एक है तो एक दिखाई देगा और अगर एक से अधिक है तो वह सारे अकाउंट यहा पर दिखाई देंगे, आपको कौन से अकाउंट की UPI ID बनानी है उस पर सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने जो नई स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपकी UPI ID क्रिएट हो जाएगी और आप के पास Successfully का मैसेज आ जाएगा
    YONO Register Without ATM Card | बिना ATM कार्ड YONO रजिस्टर
SBI YONO UPI
SBI YONO

SBI UPI ID के MPIN Set कैसे करे

जब SBI Yono में UPI ID बनाई जाती है तो इसमे कभी तो M PIN उसके साथ ही सेट हो जाते है लेकिन कई बार UPI Id तो बन जाती है पर M-PIN सेट नहीं होते है, और विदाउट M-PIN ट्रांजेक्शन नहीं होता है इसलिए एसी स्थिति में M-PIN कैसे सेट करे

  • अब आपको UPI के MPIN Set करने के लिए आपको OK बटन पर क्लिक करना है
  • जो नया पेज Open हो रहा है उसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे – UPI ID कांटेक्ट, बैंक अकाउंट, स्कैन QR कॉड उन सभी के नीचे Manage का ऑप्सन है उस पर क्लिक करे
  • आपको आपने जो UPI ID क्रिएट की है वह दिखाई देगी उसके नीचे Create New, View ALL UPI IDs, Disable/Enable A/C के ऑप्शन दिखाई देंगे
  • उनके नीचे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नीचे अकाउंट नंबर दिखाई देंगे, के आगे ‘Primary’ लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें
  • नीचे की तरफ आपको आपके बैंक का IFSC कॉड और उनके नीचे लिखा हुआ है ‘Set Pin’ उस पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने आपके अकाउंट की सारी डिटेल दिखाई देगी इसमें आपके अकाउंट नंबर बैंक का FIC Code, आपका कार्ड कौन सा है- मास्टर है वीजा है रुपया है उसके बाद आपको आपके ATM के लास्ट के 6 डिजिट इंटर करने हैं और Expire date inter करनी है वह दोनों डालकर Next बटन पर क्लिक करें
  • SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वह OTP इन्टर करें
  • नीचे की तरफ आपको UPI PIN बनाना है जिसमें आप 6 डिजिट के UPI PIN लगाकर SHOW के निशान पर क्लिक करेंगे
  • फिर आप से CONFIRM UPI PIN मांगेगा तो वही UPI PIN दोबारा इंटर करके next करोगे
  • आप के सामने You have successfully Set UPI PIN का मैसेज आ जायेगा

SBI के YONO App ने भी दी UPI से पेमेंट करने की सुविधा

जिसके बाद आप अन्य App की तरह ही Yono sbi से भी पैसे भेज सकते हो इस लिये अब आप की अन्य App रखने की जरूरत नही होगी

ये भी जाने….

1 How to Link Aadhar with Pan Card | आधार को पेन से लिंक करना

2 Benefits of Salary Account | सैलरी अकाउंट के क्या फायदे है

3 RBI ने IMPS को लेकर किया बदलाव,अब 5 लाख तक ट्रांजेक्शन होगा

4 SBI ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..

Thanks for Visit

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *