Some Special Services Of SBI Bank | SBI की कुछ खास सेवाये
आज के समय में सभी लोगों के पास एक Bank account /खाता जरुर है. लेकिन हर account में मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी है मिनिमम बैलेंस की राशी/लिमिट अधिक होने की वजह से कई लोग bank में खाता/account नहीं खुलवा पाते है और कई तरह की बैंकिंग की सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते है ,जबकि SBI bank के द्वारा 8 प्रकार के ऐसे account खोले जाते है जिनमें किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी नहीं है इन खातो में आप 0, belens भी रख सकते है जीरो बैलेंस रखने पर bank के द्वारा कोई भी चार्ज नही लिया जायेगा
SBI Bank के इन खातो पर नहीं लगता मिनिमम बैलेंस चार्ज
- सैलरी पैकेज Account
- बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट Account
- स्मॉल सेविंग Account
- पहला कदम/ पहली उड़ान Account
- नो फ्रिल Account
- माइनर Account
- पेशनर्स Account
- फाइनेंशियल इनक्लूजन Account
Facebook ने अपना नाम क्यों बदला,
SBI Bank ने बढाई FD (Fixed Deposit)पर ब्याज दरें ……
#FD (Fixed Deposit)# कराने पर भी SBI bank के द्वारा FD पर ब्याज दरों में वृदि की गई है bank के द्वारा एक साल से लेकर दो साल से कम तक की FD पर ब्याज में 10 बेसिस पॉइंट तक की वृद्दि की गई है SBI bank की नई दर 8 जनवरी 2021 से लागु हो चुकी है SBI bank के अनुसार 2 करोड़ रूपये से कम की रिटेल FD पर ये दरे 8 जनवरी से लागु हो गई है
FD (Fixed Deposit ) पर मिलने वाला ब्याज…
- 7 दिन से 45 दिन तक की FD पर 2.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटिजन 3.4 फीसदी तक ब्याज दिया जायेगा
- 46 दिन से 179 दिन तक की FD पर 3.9 फीसदी ब्याज दिया जायेगा जबकि सीनियर सिटिजन को 4.4 फीसदी से ब्याज दिया जायेगा
- 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर 4.4 फीसदी दर से ब्याज दिया जायेगा जबकि सीनियर सिटिजन को 4.9 फीसदी तक ब्याज दिया जायेगा.
- 211 दिन से 1 साल से कम की FD पर 4.4 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटिजन को 4.9 फीसदी तक ब्याज दिया जायेगा
- 1 से 2 साल तक की FD पर 5 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 5.5 फीसदी तक
- 2 से 3 साल तक की FD पर 5.1 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 5.6 फीसदी तक
- 3 से 5 साल तक की FD पर 5.3 फीसदी जबकि सीनियर सिटिजन को 5.8 फीसदी तक ब्याज दिया जायेगा
- 5 से 10 साल तक की FD पर 5.4 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 6.2 फीसदी तक FD पर ब्याज दिया
SBI ATM की कुछ खास services….
कई लोग ATM का उपयोग केवल रुपयों को निकालने और बैलेंस चेक करने के साथ SBI Mini Statement निकालने में यूज़ करते है जबकि ATM का उपयोग इनके अलावा भी कई तरह के सर्विस का यूज़ कर सकते है
- कितने रूपये निकाल सकते है ATM से# :- नेशनल फाइनेंशियल स्विच से जुड़े अन्य bank से एक लाख तक का लेनदेन कर सकते है RBI के दिशा निर्देश के अनुसार आप एक महीने में बचत खाताधारकों के लिए 5 निशुल्क वित्तीय और गैर – वित्तीय लेनदेन कर सकते है
- Cheque book के लिए अप्लाई # :- bank में जाये बिना ही आप ATM के द्वारा ही cheque book के लिए अप्लाई कर सकते है cheque book bank में दिए गए Address पर ही आएगी.
- ATM /Debit card # का उपयोग आप 6 लाख से अधिक दुकानों ,रेस्टोरेंट , होटल, पेंट्रोल पंप ,शौपिंग मॉल आदि जगह पर एटीएम का उपयोग कर सकते है
- ATM के द्वारा एक Account से दुसरे Account में रूपए Transfer करना :- ATM /debit card के द्वारा आप ATM मशीन से अपने Account से दुसरे account में रूपये Transfer कर सकते है लेकिन जो व्यक्ति ammount Transfer कर रहा है और जिस व्यक्ति के अकाउंट में transfer कर रहा है उन दोनों का account एक ही bank में होना चाहिए और उसी bank की ATM मशीन होनी चाहिए.जैसे की दोनों व्यक्ति का account SBI bank में होना चाहिए और ATM मशीन भी SBI bank की होनी चाहिए..
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो