Aadhar Card में घर बेठे ही अपडेट करे || Update Aadhar Card from home
Update Aadhar Card एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट है जो हर समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है Aadhar Card के बिना कोई भी कार्य संभव नही है आज Aadhar के आधार पर ही कई जरुरी कार्य किये जाते है जेस की बैंक अकाउंट खोलना पासपोर्ट बनवाना आदि …..
आज के समय में Aadhar Card में कई समस्या आती है जिन में मुख्यतः नाम , ऐड्रेस ,जन्मदिनांक भाषा आदि इन समस्यों को निर्धारण के लिए भारत सरकार के द्वारा एक बड़ी अपडेट लाई गई है जिसे अब आप घर पर बैठे ही Aadhar Card में नाम , जन्मदिनांक, ऐड्रेस, लिंग एवं भाषा को बदल सकते है
आधार कार्ड में एडिटिंग कैसे करे
- आप को सबसे पहले AadharCard की साईट पर जाना है
- साईट ओपन होने के बाद प्रोसीड अपडेट आधार पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद नया Page ओपन होगा
- जिसमे आप से 12 अंको के आधार नंबर लगाना होगा और उसके बाद में आपको Captcha Verification करना होगा
- फिर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा वो OTP आपको इंटर OTP के कॉलम में भरना है और लोग लॉग इन करना है
- अब आप को लॉग इन करने के बाद आपके सामने नाम, भाषा,जन्मदिनांक आदि के बॉक्स होंगे आप को जो चेंज करना है उस बॉक्स पर क्लिक करना है
- और आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा और आप को जो आधार में परिवर्तन करना है वो कर सकते है
E-Shram Card ई-श्रम कार्ड क्या है // How To Register E-Shram Card
भुगतान किस तरह से करे || Update Aadhar Card
आप को सभी चेंज करने के बाद प्रोसीड टू पेमेंट पर क्लिक करना है और आप नये पेज पर आ जायेंगे और आप अब debit card, upi,netbanking के माध्म से 50 रूपये का भुगतान कर सकते है भुगतान करेने के बाद आप को एक रसीद प्राप्त होगी जो आपको सेव कर लेनी है
क्या होती है,बैंक KYC अगर बैंक डोकोमेंट ले तो ना करे इंकार
पूरा प्रोसेस होने के बाद आप का Update Aadhar Card 15 दिन के भीतर अपडेट हो जायेगा और आप चाहे तो 15 दिन के बाद नया आधारकार्ड ऑनलाइन मँगवा सकते है या फिर पास के CSC सेंटर या ई मित्र पे जाके नया आधार निकलवा सकते है अगर आप नया आधार ऑनलाइन मंगवाते है तो आपको कोई भी चार्ज नही देना होगा
PVC AadharCard मगवाना चाहते है तो आपको इस साईट पे जाकर आप बुक कर सकते है जिस की लिंक निचे दी गई है
SBI में आधार लिंक कैसे करे || Link Aadhar Card in SBI Bank
व्यापारी ठगी से कैसे बचें How to Avoid Merchant Fraud’s
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो
Update Aadhar Card from home
There are many problems in Aadhar Card like name, address, date of birth, language etc. A big update has been brought by the Government of India to fix these problems, which now you can change name, birthday, address, gender and language in Aadhar Card sitting at home.
आधार कार्ड में अपडेट केसे करे
सबसे पहले आप को आधार की ओफोसिय्ल wevsite पर जाना होगा, यह पर प्रोसेड अपडेट आधार पर क्लिक करे और बताई गई प्रोसेस को फोलो कर के अपने आधार कार्ड को अपडेट करे