ATM से पैसे निकालते समय अकाउंट से कट जाये और पैसे ना मिले तो
क्या करे ..
?
आज के समय में हर कोई बैंक की भीड़ में सामिल होना नही चाहते है इस लिए हर बैंक ग्राहक के पास एटीएम कार्ड मिल जाता है, जिससे वो आसानी से अपने अकाउंट से पैसे निकाल लेते है
ATM Card
ATM मशीन
ATM मशीन से पैसे निकालते है तो कई बार अकाउंट से पैसे कट जाते है और ग्राहक को पैसे नही मिलते है
ATM से क्यों कटते है पैसे
ऐसा तब होता है जब ATM के सर्वर में प्रोब्लम हो और कनेक्टिविटी बराबर नहीं मिल रही हो साथ ही लाइट सफ्लाई बंद होने से भी ऐसा हो जाता है
कैसे मिलेगे ATM से कट्टे हुए पैसे
सबसे पहले अपनी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी
बैंक को सूचित कैसे करे
इसके लिए कई ऑप्सन है टोल फ्री नंबर पर कॉल करनावेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना बैंक को मेल करना
Bank loans
RPSC द्वारा इस भर्ती के लिए फ़ीस भी निर्धारित की गई है
एसी ही जरुरी जानकारियों की तुरंत अपडेट पाने के लिए Telegram ChannelJoin करे सरकारी योजना