Windows 11 features | Launch, Hardware Requirements, Expe.
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 का बीटा लॉन्च किया है, Microsoft ने यह प्रोग्राम 24 को रखा था, Windows 11 इस दिन पहली बार सामने आया … तो आइये जानते है की इस Windows में क्या क्या फीचर्स है और ये कैसे Microsoft के अन्य Windows से अलग है …
Microsoft Windows 11

- .Microsoft Windows 11 को बिलकुल नया लुक दिया गया है जिसमे कई Attractive और एडवांस Themes मिल रहे है, जब आप इसे
अपडेट करेंगे तो आपको हर बार अलग तरह का ग्राफ़िक्स नजर आयेंगे . - Windows 11 का Taskbar / टास्कबार पहले की तुलना में काफी Update कर दिया गया है, इसमें आइकन… सेंटर यानि स्क्रिन के बिच में नजर आएंगे, जो आपके अनुभव को काफ़ी रोमांचक बना देगा … इतना ही नही इसका स्टार्ट मेनू भी काफी बदल दिया गया है.
- खास बात यह है की इसमें सिस्टम में आप स्क्रीन पर विंडो में काम कर सकेंगे. इसे spray layout कहा गया है. कई लोग
मल्टीटास्क करते है ऐसे में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

- अगर आपके पास टचस्क्रीन लेपटोप या कंप्यूटर है तो आप इस विंडो में बिना किबोर्ड के काम कर सकते है. इसमें जेस्चर और स्टेक
फीचर को काफी बेहतर बनाया गया है. - आपको जानकर हेरानी होगी कि विंडो 11 के स्टोर पर आपको सारी फिल्मो और वेब सीरिज का कनेक्सन मिलेगा. यहा से आप
जो चाहे वो फिल्मे या फिर वेब सीरिज परचेज कर सकते है . इसमें स्टोर को काफी शानदार लुक दिया गया है - गेमिंग की दुनिया के शोकिन लोगो के लिए यह विंडो काफी अच्छा काम की साबित हो सकती है. इसमें कई इसे फीचर्स है जो
खासतौर से गेमिंग के लिए बनाए गए है. कंपनी का कहना है कि यह गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा.

- इस विंडो सिस्टम में आपको अमेजोन ऐप स्टोर मिलेगा जहाँ से आप इस अप्स को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते है. इसमे
तमाम एंड्राइड वाले अप्स को भी इनस्टॉल किया जा सकेगा , हलांकि इसकी कुछ लिमिट होगी - इसमे आपको टाइपिंग के लिए वौइस टाइपिंग का फीचर भी दिया गया है जिससे आप काफी कम समय में तेजी से टाइपिंग
कर सकेंगे. इसमें शानदार टच किबोर्ड दिया गया है.यह यूजर्स का एक्स्पीरियंस काफी बेहतर बना देगा..
Windows 11 Hardware Requirements
अगर Windows 11 में न्यूनतम हार्डवेयर की बात करे तो , यह विंडोज 10 जितना हल्का नहीं होगा …इसे रन करने के लिए कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की जरूरत होगी. साथ ही 64-Bit x86 / ARM प्रोसेसर की आवश्यकता होगी
How to update windows 11
फ़िलहाल Windows 11 को Microsoft ने BITA वर्जन में पेश किया है और अगले साल यानि 2022 तक उपलब्ध हो जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए, सिस्टम की सेटिंग में जाएं और अपडेट एंड सिक्योरिटी पर जाएं, विंडोज अपडेट की प्रक्रिया का पालन करें और अपडेट की जांच करें। अपडेट मिलते ही विंडोज 11 डाउनलोड करें।
How to get duplicate e-pan card if your PAN card is lost
बचके रहे …..Mobile से करोड़ो की ठगी
Thanks For Visit
ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो