YONO SBI

SBI Made Changes In Yono || अब ऐसे होगा SBI YONO App Loging..

Spread the love

YONO SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के कस्टमर के लिए एक बड़ी खबर है ….
मोबाइल से डिजिटल बैंकिंग को और ज्यादा सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के लिए SBI bank ने कई बदलाव किए है, अब एसबीआई योनो App पर यूजर्स सिर्फ उसी फोन से लॉग इन कर सकते हैं,

जिसका मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत होगा , मतलब अब ग्राहक को जिस मोबाइल में Yono चालू करना है उस मोबाइल में वह sim card भी होना चाहिए जो ग्राहक के Acount के साथ लिंक है

YONO SBI
YONO SBI

किसी अन्य नंबर से YONO app पर बैंकिग सर्विस का लाभ नहीं ले पाएंगे, ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित करने के लिए एसबीआई ने ये बदलाव किया है

SBI yono के फायदे…Benefits of sbi yono


SBI bank ने अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की हैं, बैंक ने कहा है यूजर्स नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें, जिसमे उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हैं| इसका सिधा सा अर्थ है कि अब sbi yono account होल्डर्स को किसी अन्य नंबर से लॉगइन करने पर ट्रांजेक्शन करने की मंजूरी नहीं देगा,

sbi bank ने कहा है कि sbi कस्टमर फोन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के sim का app के साथ रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरी कर लें, रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का वैलिडेशन एक SMS भेजकर किया जाएगा, यह SMS SBI के 7718965316 मोबाइल नंबर से भेजा जाएगा .

YONO
YONO


SBI made major changes in YONO app


इससे पहले, YONO SBI कस्टमर किसी भी फोन से लॉग इन कर सकते थे, अब नए चेंजेज के मुताबिक, अब आप पंजीकृत मोबाइल नंबर जिस मोबाइल में रहेगा, आप उसी मोबाइल से YONO app के जरिए ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते है|
ध्यान दे,..

कि SBI अपने कस्टमर को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए समय-समय पर बदलाव करती रहती हैं, हाल ही में बैंक ने साइबर सिक्युरिटी और फ्रॉड से बचने के लिए 8 टिप्स साझा किए थे, योनो को भी बैंक की तरफ से अपडेट किया जाता है और नए सुरक्षा के टूल इसमें ऐड कर दिया जाता हैं, इसी प्रोसेस के तहत Yono में ये न्यू टूल अपडेट करके इसको और ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है

 SBI
SBI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *